ग्राम पटेल हम सबके के हितैषी और समाज विकास की मुख्य कड़ी यशोदा वर्मा
ग्राम पटेल हम सबके के हितैषी और समाज विकास की मुख्य कड़ी यशोदा वर्मा ग्राम पटेल संघ के अभिनंदन कार्यक्रम में पहूंचे क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम पटेल संघ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित संघ ने रखी छः सुत्रीय मांगो मेँ समर्थनः कहा हमारी अधिकारों को खोखला कर रहा है प्रशासन तंत्र
ग्राम पटेल हम सबके के हितैषी और समाज विकास की मुख्य कड़ी यशोदा वर्मा
ग्राम पटेल संघ के अभिनंदन कार्यक्रम में पहूंचे क्षेत्रीय विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता ग्राम पटेल संघ का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित संघ ने रखी छः सुत्रीय मांगो मेँ समर्थन
कहा हमारी अधिकारों को खोखला कर रहा है प्रशासन तंत्र
छुईखदान-=-ग्राम पटेल हमारे समाज के केन्द बिन्दू होते है। समाज में उनका सम्मान बना रहे इस बात की चिंता हमें होना चाहिए जबकि आज उन्ही के सहयोग से ग्राम का विकास संभव हो रहा है। उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हमें आगे आना चाहिए उनके द्वारा समाज के भीतर पूरे संस्कार और संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य किया जाता है। उनका हर कर्म समाज के लिए एक उदाहरण स्वरूप होता है। ग्राम का विकास ग्राम पटेल के बगैर नही हो सकता। उक्त कथन ग्राम पटेल संघ के जिला स्तरीय अभिनंदन कार्यक्रम में पहूंचे खैरागढ़ विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ने ग्राम पटेल संघ को संबोधित करते हुए कहा।
छत्तीसगढ़ ग्राम पटेल संघ द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा और कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने की काय्रकम में विशिष्ठ अतिथि के रुप में क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल सेवादल के जिला अध्यक्ष छोटे राजा देवराज किशोर दास हेमंत वैष्णव जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान युवा नेता अशरफ खान ( आशु भाई )कार्यक्रम में अतिथि के रुप में उपस्थित थे।काय्रक्रम को संबोधित करेत हुए श्री मोती लाल जंघेल ने कहा कि ग्राम पटेल ग्राम के मुखिया और हम सबके सम्माननीय व्यक्ति होते है।जो हमें अच्छी राह और समाज में अच्छे कार्य करने की शिक्षा देते है।
ग्राम पटेल संध ने रखी अपनी मांगे
ग्राम पंटेल संघ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश चंदेल के द्वारा विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा के सामने अपनी छः सुत्रीय मांगों का वाचन कर सहयोग हेतू निवेदन किया जिसमें संघ के द्वारा ..छत्तीसगढ़ ग्राम पटेल संघ को शासन के द्वारा मान्यता दिये जाने की मांग की.... ग्राम पटेल के मृत्यू के बाद उनके परिवार किसी सदस्य को उनके स्थान पर पदस्थ किया जावे ...ग्राम पटेल को ग्राम पंचायत मुख्य रुप से लिया जावे.. ग्राम पटेल को जितने भी कार्य शासन प्रशासन के कामों पर नियमित सदस्य बनाया जावे ... ग्राम पटेल को देश के अन्य राज्यों के पूर्ण कार्य एवं सुविधा दिया जावे ...ग्राम पटेल को कलेक्टर दर पर मानदेय दिया जावे ... एवं पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा मानदेय में की गई बढ़ोत्तरी का भुगतान किया जावे।
उक्त कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा गणेश साहू उभेराम पटेल संतोष कुमार मोती राम भुखन राम लक्ष्मण दासय भवानी राम ढकेलचंद पटेल चमारराय भांगनवर्मा रामपाल यादव सुभउराम सुनील पटेल शत्रुहन पटेल सुकदेव राम दीनूराम रघुनाथ साहू गौतम राम वर्मा चन्दबहादुर वर्मा मनहरण कंवर मोहन लाल कंवर चन्दु लाल किसलाल साहू व्यास नारायण चन्दु राम बिदेशी राम विसाल राम लुदुराम रामचरण प्रेमलाल मंडावी बलभदास उघोराम शत्रुहन लाल वर्मा जैनेन्द साहू विशाल वर्मा मनराखन वर्मा महेश राम समारुराम वर्मा राम कुमार वर्मा संत राम वर्मा रमेश कंवर प्यारे लाल भुनेश्वर पाल ललीत साहू मोहन लाल साहु रतनराम जंघेल मनोहर साहू नरेन्द कुमार सहिंत प्रदेश पटेल संघ और जिला पटेल संघ के पदाधिकारी उपस्थित थें ।