राखी की तैयारी में जुटी बहनों ने की जमकर खरीदारी
राखी की तैयारी में जुटी बहनों ने की जमकर खरीदारी बाजारों में दिखी रौनक एक दिन पहले पहुंची बहनें मायके राखियों की वैरायटी ने खींचा ध्यान, मिठाई की दुकानों पर भीड़


राखी की तैयारी में जुटी बहनों ने की जमकर खरीदारी
बाजारों में दिखी रौनक एक दिन पहले पहुंची बहनें मायके
राखियों की वैरायटी ने खींचा ध्यान, मिठाई की दुकानों पर भीड़
छुईखदान==रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आते ही बाजारों में राखियों की धूम मच गई है। बहनें अपने भाईयों के लिए तरह-तरह की राखियों की खरीदारी में जुटी हुई हैं। इस बार बाजार में पारंपरिक राखियों के साथ-साथ डिजाइनर, कस्टमाइज्ड और इको-फ्रेंडली राखियों की भी भरमार है, जिससे ग्राहकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
,,,मिठाई की दुकानों से नाश्ता गायब,,,,
वैसे तो त्योहार में खास तौर पर देखा जाता है आपको हर घर में मिठाइयों के साथ नाता तरह तरह के पकवान और नमकीन देखने को मिलता है।लेकिन इस समय मिष्ठान और हॉटल से नमकीन और नाश्ता गायब है ।इस संबंध में हॉटल व्यवसाई सुमेर सिंह और भीख सिंह/बीकानेर मिष्ठान / वालों ने बताया कि इस समय राखी की त्योहार ने सिर्फ मीठे का पकवान मिठाइयों की मांग ज्यादा है जिसे देखते हुए हम लोगों ने हॉटल में दो दिनों के लिए नाश्ता का समान बंद कर दिया है ।
ज्ञात हो कि राखियों के साथ मिठाइयों और उपहारों की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ गई है। सुरक्षा



कारणों और त्योहार के मद्देनज़र कई होटल व मिठाई दुकानों ने फिलहाल नाश्ता देना बंद कर दिये है ताकि मिठाइयों की गुणवत्ता और डिलीवरी पर पूरा ध्यान दिया जा सके।
बाजार में इस बार त्योहार को लेकर खास जोश नजर आ रहा है। शुक्रवार के दिन बाजार में दुकानदारों का कहना है कि इस बार बिक्री में पिछले वर्षों की तुलना में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।जिसे लेकर हम लोगों ने बड़ी तैयारी कर रखी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को लेकर बड़ी तैयारी देखी गई जिसमें बहने एक दिन पहले ही अपने मायके आ गई है और राखी की तैयारी में जुट गई है।राखी खरीदते समय उनके खुशी को देखा जा सकता है।