पूरी दुनिया भगवान शिव का ही परिवार है कृष्णा दीदी
पूरी दुनिया भगवान शिव का ही परिवार है कृष्णा दीदी भेद हमारे में खून का रंग एक-कृष्णा बम दीदी ( कटासराज का दर्शन करने का आनन्द ही कुछ और है) डाक बम के नाम से पूरी दुनिया में परसिध्धि मिली
पूरी दुनिया भगवान शिव का ही परिवार है कृष्णा दीदी
भेद हमारे में खून का रंग एक-कृष्णा बम दीदी
( कटासराज का दर्शन करने का आनन्द ही कुछ और है)
डाक बम के नाम से पूरी दुनिया में परसिध्धि मिली
छुईखदान-मेरी आयु बेहत्तर वर्ष की हो गई है गत बियालीस सालों से हर श्रावण मास पर बोल बम की पैदल यात्रा सहित गंगोत्री यमुनोंत्री का जल लेकर रामेश्वरम तक पैदल यात्रा सहित अनेंको ज्योतिर्लिंगों की पदयात्रा सहित पाकिस्तान तक कटासराज शिव जी एवं हिंगलाज माता का दर्शन सहित लगभग पचास हजार किलोमीटर तक की यात्रा पूरी कर ली है यह सब भगवान भोलेनाथ की कृपा से ही संभव हो पाया हैl
परन्तु जीवन के इस पड़ाव तक पहुचने तक मेंरा अनुभव रहा है। कि यह पूरी दुनिया भगवान शिव का ही परिवार है हम सब जाति रंग धर्म देश प्रदेश से अलग तो हो सकते हैं परन्तु जब हमारे खून देखेंगे तो वह लाल ही रहता है यही मानव का मानव के प्रति एक होनें का सच्चा प्रमाण है हमें पूरी मानवता के साथ व्यक्तिगत सदभावना के साथ मिलजुलकर रहना चाहितए तथा खासकर माताओं से अनुरोध करना चाहती हूं कि अपनें छोटे बच्चों में शिक्षा के साथ ही संस्कार को भी सिखाएं ताकि भारत की सांस्कृतिक विरासत बनी रहे।
उक्त बातें यहां सौभाग्य से पधारे पूरे देश में अपनें नाम के अनुरूप कृष्णा बम के नाम से ख्यातिप्राप्त कृष्णा दीदी नें कही,आपनें बताया कि जब वे श्री कटासराज जी के दर्शन के लिए पाकिस्तान गई थी तब उनका मुलाकात छ.ग. के कवर्धा शहर के निवासी एवं पंच कैलाशी पं.राजेश शुक्ला जी से हुई वहीं पर हमने एक दूसरे को भाई बहन के पवित्र रिश्ते से जोड़ लिया भाई का आग्रह था कि आप छ.ग. की धरा पर पधारें,संतों की तपःस्थली एवं मां नर्मदा की प्रकटस्थली अमरकंटक से नर्मदा का जल लेकर कवर्धा स्थित प्राचीन बूढ़ा महादेव मे अर्पण किए जाना है।तो हम प्रभु महादेव की सेवा मे उपस्थित होकर पूना जा रहे थे तभी दूरभाष से पता चला कि वैष्णव राजाओ की भूमि छुईखदान से सैकड़ो की तादाद मे कांवरिए भाई बहन प्रतिवर्ष भगवान शिव की सेवा मे बाबा धाम पहुंचते हैं और उन्ही की ओर से हमारा अभिनंदन किया जाने से अभिभूत हूं मेंरा सारा आशीष आप सब के साथ है आप भी बगैर डरे कटासराज की दर्शन के लिऐ पाकिस्तान जाइए l भगवान शिव आप सभी को अपनी कृपा की छांव मे बनाए रखें छ.ग.मुख्य रूप से शिव भगवान के ही परिवार के समान है क्योंकि शिव परिवार का सदस्य लड़ाई झगड़ा में विश्वास नही करता,बल्कि पूरे सादा जीवन उच्च विचार के साथ रहते हैं यहां के कण कण मे शिव विराजते हैं।
श्री कृणा दीदी को नगर के धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं की ओर से अभिनंदन का अवसर दिलाए जाने के लिए नगर की प्रतिनिधि सामाजिक सेवाभावी संस्था जय जगन्नाथ सेवा समिति की ओर से पंच कैलासी कवर्धा निवासी पं.राजेश शुक्ला के माध्यम से आग्रह किया गया था,जिनके नगर आगमन की खबर सुनते ही नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया की ओर से नगर पंचायत प्रांगण मे कृष्णा दीदी का स्वागत एवं नगर एवं क्षेत्र से पधारे श्रद्धालुओं भक्तों मां दुर्गा मानस मंडली के सदस्य बहनों,आदर्श महिला मंडल के सदस्यों भजन मंडली कडरा पारा के सदस्यों,योग समिति के सदस्यगणों सहित वर्षो से संजय महोबिया के नेतृत्व में बोलबम की यात्रा करनें नौजवानों सहित रियासत के कुमार देवराज किशोर दास, जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष आदित्यदेव वैष्णव एवं जिला प्रेस ब्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान सचिव नितिन भांण्डेकर नीलम वैष्णव सदस्यगणों नगर की प्रमुख सेवाभावी संस्था प्रेरणा के सदस्यों से सामूहिक एवं व्यक्गित मुलाकात कर अपनें अनुभाव साझा करती रहीं साथ ही स्वल्पाहार होता रहा तत्पश्चात दीदी विवेकानंद सस्कार स्कूल एंव रियासत के राजमहल स्थित भगवान श्री कृष्ण जी एवं मां काली मंदिर के दर्शन का लाभ लेते हुए लोगों से रूबरू होती रही जिससे पूरा नगर का वातावरण धर्ममय होकर उत्साहजनक हो गया था।
कृष्णा दीदी ने अपनें अनुभव साझा करते हुए बताया कि वे भी एक कर्मचारी रही ंहैं उसके बाद भी वे अपने पारिवारिक जवाबदारियों का पूरा पूरा निर्वहन किया है अपने बच्चों में उत्तम संस्कारों को रोपित किया है आज वे अपनें नाती पोतों के लिए भी समय निकालती है उनके साथ समय साझा करती हैं कहनें का अर्थ यह है कि हमारे समाज की माताए बहने यदि चाहें तो आज भी अपनें पारिवारिक एवं नौकरीशुदा जवाबदारियों का निर्वहन करते
हुए धर्म के लिए भी समय निकाल कर समाज एवं परिवार को उत्तम दिशा दे सकते हैं
आपने बताया कि आने वाले दिसम्बर माह मे वे पुनः कटासराज जी के दर्शन करने के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर जा सकतीं है। उक्त अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका महोबिया संजीव दुबे छोटे राजा देवराज किशोर दास आदित्य देव वैष्णव संजय म
होबिया शैलेन्द्र तिवारी अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रज्जु महोबिया मनोज वैष्णव पियूष महोबिया राजकुमार वैष्णव श्रीमती किरण गुप्ता कमलेश यादव विद्वयाकांत महोबिया श्रीमती आशा महोबिया गिरिश सेन संजय तिवारी डा.भद्र आलोक बक्शी सचिन महोबिया भरत कुम्भकार सोहन पाल सहिंत नगरवासी उपस्थित थे।