छुईखदान दनिया सड़क-कार्य को लेकर होंगे चक्काजाम
छुईखदान दनिया सड़क-कार्य को लेकर होंगे चक्काजाम छेत्रवासी शुक्रवार 16 अगस्त को करेंगे चक्काजाम छेत्र वासीयों ने कहा अब नहीं सहेंगे परेशानी नगर पंचायत अध्यक्ष और छेत्र के सरपंच और नगरवासी का शासन को दिया दो दिनो का अल्टीमेटम चार साल हो गए निर्माण को फिर भी अधूरा है दनिया-छुईखदान मार्ग निर्माण शहर के भीतर के गड्ढे अब दुर्घटना को अंजाम दे रहे
छुईखदान दनिया सड़क-कार्य को लेकर होंगे चक्काजाम
छेत्रवासी शुक्रवार 16 अगस्त को करेंगे चक्काजाम
छेत्र वासीयों ने कहा अब नहीं सहेंगे परेशानी
नगर पंचायत अध्यक्ष और छेत्र के सरपंच और नगरवासी का शासन को दिया दो दिनो का अल्टीमेटम
चार साल हो गए निर्माण को फिर भी अधूरा है दनिया-छुईखदान मार्ग निर्माण
शहर के भीतर के गड्ढे अब दुर्घटना को अंजाम दे रहे
छात्र छात्राओं में भारी आक्रोश
छुईखदान-,, छुईखदान छेत्र की जीवन रेखा कहे जाने वाली छुईखदान दनिया सड़क निर्माण अब आमजन के लिऐ नासूर बनते जा रहा है/
लगभग आज से साढ़े तीन बरस पहले सन् 2020 में तत्कालीन विधायक के अथक प्रयासों से दुर्ग जिला और राजानांदगांव जिले को जोड़नें वाले ग्राम दनिया से छुईखदान तक सर्वसुविधापूर्ण लगभग तीस कि मी सड़क की स्वीकृति की सौगात क्षेत्र वासियो को मिली थी,।
कार्यावधि पुर्ण होने के बाद भी अधुरा है कार्य
मार्च 2020 से शुरु हुए कार्य का कार्यवधि पुर्ण होने के बाद भी आज प्रयंत तक कार्य का पुरा नहीं हो पाना विभाग की लापरवाही है /जिसे लेकर नगर वासी और छेत्रवासी आए दिन इसकी शिकायत करते रहे है। जो कि अब जाकर पानी सर से ऊपर जाने लगा है। और छेत्रवासी उग्र होने लगे हैं, छात्र छात्राओं का सड़क पर गिरना उनकी आदत में आ गई है/
शहर के भीतर के गड्ढे अब दुर्घटना के कारण बन रहे ,,,,,नगर पंचायत अध्यक्ष ने दिए चक्काजाम का अल्टीमेटम
छुईखदान नगर के अंदर विद्युत विभाग के सामने से शुरु हुए कार्य को शहर अंदर रोक कर रखा गया है। जिससे नगर वासी परेशान है। सड़क निर्माण में आने वाले मकान तोड़े जा चुके है अभी तक नाली निर्माण भी पूरा नहीं हो पाया है जिसमें नगर अंदर आवागमन बाधित हो जाता हैं । जिसे लेकर पहले बार ग्रामीण क्षेत्र और नगरवासी एक साथ आंदोलन को लेकर एक होने लगे है। शहर के अंदर जगह जगह गड़ढे हो गए जिसमें पानी भरे रहता है। सड़क जाम हो जाता हैं। छात्र छात्राएं आए दिन गड्ढे में गिर जाते है,नाली का कार्य चार साल से अधुरा है। जिसके कारण गन्दा पानी बीच सड़क में बहता रहता है। और गंदगी बीच रोड़ में पसरे रहता है। जिसे लेकर नगर पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष श्रीमती पार्तीका महोबिया सहित नगर के पार्षद ग्राम पंचायत गोपालपुर, सिलपट्टी, खैरी, आमगांव बिडौरी, कुटेली खुर्द,के सरपंचों ने एक सामूहिक आवेदन धरना प्रदर्शन और चक्काजम किए जाने हेतू प्रशासन को आवेदन दिए जाने की खबर है/
पहले भी दिए जा चुके है चक्काजाम की धमकी
ज्ञात हो कि वार्ड नंबर 03 एवम 04और 09 की महिलाओ के द्वारा एस डी एम कार्यालय पहुंचकर चक्काजाम हेतू आवेदन पहले भी दिया जा चुका है ,थोड़ा कार्य शुरू करने के पुनः कार्य बंद पड़े है जिसके बाद प्रशासन ने एक सप्ताह का मोहलत मांगा था,और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को बुलाकर समस्या के निराकरण हेतू आदेशित किया।एवं मोहल्ले वासीयों को बात कर समस्या के निराकरण किए जाने हेतू भरोसा दिलाया था।
नगर और ग्रामीण वासीयों ने दिखाई एक जुटता
अधुरे सड़क निर्माण और नाली निमार्ण से उद्वेलित हो कर छेत्र के ग्रामीण और ग्रामों के सरपंच और नगर के पार्षदो ने एक जुटता के साथ एस डी एम कार्यालय और प्रशासनिक कर्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत ए
वं कार्य को दो दिनो के अंदर जल्द से जल्द शुरू किए जाने हेतू कलेक्टर के, सी, जी,एस डी एम कार्यालय तहसील कार्यालय सहित आवेदन प्रस्तुत किया है।जिसमे कार्य शुरू नही होने की दशा में शुक्रवार से धरना प्रदर्शन और चक्कजाम किए जाने की बात कही है,/