अंतरराष्ट्रीय कोलो प्रोक्टो लॉजी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए डॉक्टर एम जी तिवारी
अंतरराष्ट्रीय कोलो प्रोक्टो लॉजी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए डॉक्टर एम जी तिवारी ,,विश्व के जाने माने सर्जन ने दिए सर्जरी के टिप्स,, ,,,क्षेत्रवासियों को मिलेगा इसका लाभ,,, सेवानिवृत्त के बाद डॉ तिवारी ने बनाया छुईखदान को अपना कार्यक्षेत्र कॉन्फ्रेंस में हिंदुस्तान के 750 डाक्टरों ने लिया था हिस्सा

अंतरराष्ट्रीय कोलो प्रोक्टो लॉजी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए डॉक्टर एम जी तिवारी
,,विश्व के जाने माने सर्जन ने दिए सर्जरी के टिप्स,,
,,,क्षेत्रवासियों को मिलेगा इसका लाभ,,,
सेवानिवृत्त के बाद डॉ तिवारी ने बनाया छुईखदान को अपना कार्यक्षेत्र
कॉन्फ्रेंस में हिंदुस्तान के 750 डाक्टरों ने लिया था हिस्सा
छुईखदान ::- विश्व स्वास्थ्य में हर रोज नए तरीके से इलाज की सुविधा बड़े बड़े वैज्ञानिकों एवं डाक्टरों के द्वारा खोज की जा रही है l जिससे दुनिया ला इलाज बीमारियों का इलाज करने में सफलता मिली है l
,,,अंतरराष्ट्रीय कोलो प्रोक्टो लॉजी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए विश्व स्तर के डाक्टर ,,,
सर्जरी को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन लगातार नए एक्जीबिशन और कॉन्फ्रेंस का आयोजन करती है जिसमें इस समय केरल प्रदेश के कोचीन शहर में अंतरराष्ट्रीय कोलो प्रोक्टो लॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन 03अप्रैल से आयोजित किया गया था l जिसमें जर्मनी के विश्व प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर ब्लमबर्ग क्यूबेक हमबर्ग शामिल हुए l उन्होंने कॉन्फ्रेंस में सर्जरी के नई पद्धति से हिंदुस्तान के डाक्टरों को संबोधित किया l कॉन्फ्रेंस में मोरोक्को से आए महिला सर्जन डॉक्टर आस्मिर एल कादिर ने महिला सर्जरी के बारे नई टेक्नीक को लेकर कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया l कॉन्फ्रेंस में रसिया से आए डॉक्टर हरमन केशफर ने ऑपरेशन में नई सर्जरी को लेकर अपने व्याख्यान से सबको चकित कर दिया l कॉन्फ्रेंस में विश्व के 30 सर्जन अंतरराष्ट्रीय कोलो प्रोक्टो लॉजी कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे l
हरियाणा से कॉन्फ्रेंस में पहुंचे 40 वर्षीय डॉ, गर्ग ने सर्जरी को लेकर कहा कि अब इलाज के तरीकों में बहुत बदलाव आ गया है l हमे उच्च स्तरीय प्रसिद्ध डाक्टरों से सहयोग और टिप्स लेते रहना चाहिए l जिससे हमें सर्जरी करने सफलता मिले l
,,,,छेत्र वासियों को मिलेगा नई टेक्नीक का फायदा,, डॉ, एम जी तिवारी ,,,,
कॉन्फ्रेंस में उपस्थिति देकर नगर पहुंचे डॉ एम जी तिवारी ने कहा कि अब छुईखदान के छेत्र वासियों को नई चिकित्सा प्रणाली का सुविधा मिलेगा l जिसमें नई टेक्नीक के चिकित्सा पद्धति में बगैर चीरा लगाए बवासीर, फिशर, भकंदर जैसे बीमारियों का इलाज दूरबीन पद्धति से सरलता पूर्वक किया जा सकता है l ठीक उसी प्रकार से लेजर पद्धति से विश्व के सेकेंड टॉप कंपनी के मशीनों से यहां पर फिशर फिस्चुला बवासीर का आपरेशन सरलता से इलाज किया जा सकता है,जिसका फायदा अब यहां के छेत्र वासियों को मिलने लगेगा l डाक्टर एम जी तिवारी ने आगे बताया कि योनि से जुड़े हुए बीमारियों का इलाज और गर्भाशय के जुड़े हुए बीमारियों का भी इलाज सेस्टोस्कोप का उपयोग से ऑपरेशन की सुविधा मिलने लगेगा l
,,,पथरी का आपरेशन मिनटों में,,,
डॉ तिवारी ने बताया कि अब पथरी का इलाज मिंनटो में होगा और मरीज को परेशानी नहीं होगी l ये सारी सुविधा छेत्र वासियों को अब छुईखदान स्तर पर उपलब्ध रहेगा l
,,नगर वासियों ने दिए डॉ एम जी तिवारी को बधाईयां ,,
डॉ एम जी तिवारी के द्वारा कोचीन केरल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कोलो प्रोक्टो लॉजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के बाद नगर आगमन पर नगर वासियों डॉ तिवारी से कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए बधाईयां दी है l