खैरागढ़ में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का कल होगा शुभारंभ
खैरागढ़ में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का कल होगा शुभारंभ* *चार दिनों तक चलेगा खेल का महाकुंभ, होगा विविध आयोजन, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार* *उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे खैरागढ़ विधायक और समापन समारोह के होंगे डोंगरगढ़ विधायक*
*खैरागढ़ में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का कल होगा शुभारंभ*
*चार दिनों तक चलेगा खेल का महाकुंभ, होगा विविध आयोजन, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार*
*उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे खैरागढ़ विधायक और समापन समारोह के होंगे डोंगरगढ़ विधायक*
खैरागढ़, 31 अगस्त 2023/जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वाधान में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ स्थानीय राजा फतेह सिंह खेल मैदान में एक सितंबर को होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा और समापन समारोह के मुख्य अतिथि डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल होंगे।
*चार दिनों तक चलेगा खेल का महाकुंभ, होगा विविध आयोजन, विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार*
स्कूल शिक्षा विभाग रायपुर के निर्देशन और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय खैरागढ़ के राजा फतेह सिंह खेल मैदान में एक से चार सितंबर तक राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिया का आयोजन होगा। शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. के. व्ही. राव ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमे संभाग स्तर के विजेता खिलाड़ी और टीम भाग लेंगी। जिला खेल नोडल कन्हैय्या पटेल ने बताया कि चार दिनों तक चलेगा खेल का महाकुंभ, होगा विविध आयोजन और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया जाएगा।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा होंगी और अध्यक्षता डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल करेंगे। इसके साथ मंच पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रांत सिंह उपाध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती दशमत जंघेल मंडी अध्यक्ष खैरागढ़, गिरवर जंघेल पूर्व विधायक खैरागढ़ सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित
रहेंगे। कार्यक्रम का आनंद लेने नागरिक, खेलप्रेमी सहित जिला प्रशासन और विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, खिलाड़ी और मीडिया के लोग उपस्थित होंगे।