यशोदा वर्मा का हुआ जोरदार स्वागत
यशोदा वर्मा का हुआ जोरदार स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया आतिशबाजी के साथ स्वागत छुईखदान =-=-राष्ट्रीय कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद खैरागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा का आज दोपहर शहीद नगरी छुईखदान आगमन हुआ,,, आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत
यशोदा वर्मा का हुआ जोरदार स्वागत कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया आतिशबाजी के साथ स्वागत छुईखदान =-=-राष्ट्रीय कांग्रेस एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद खैरागढ़ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा का आज दोपहर शहीद नगरी छुईखदान आगमन हुआ,,, ,,,,आतिशबाजी के साथ हुआ स्वागत,,,, आज शाम को 4:00 बजे खैरागढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा का छुईखदान नगर आगमन हुआ जिसमें सैकड़ो की संख्या मेँ पहुंचे पूरे क्षेत्र भर से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ श्रीमती यशोदा वर्मा का स्वागत किया और उन्हें बधाइयाँ दी अभी से उनको विजयी बनाने हेतु कमर कसने की बात कही उसके बाद श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई गजेंद्र ठाकरे के नेतृत्व में सैकड़ो की तादाद में कांग्रेसी नगर की अधिषठात्री देवी काली मां के मंदिर में जाकर दर्शन किए और काली माता से इस क्षेत्र की विकास और कांग्रेस की जीत के लिए आशीर्वाद मांगे,, ,, यशोदा वर्मा के स्वागत के लिए उमड़ा जन शैलाब,, कांग्रेस पार्टी द्वारा पुनः प्रत्यासी बनाये जाने श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा का स्वागत पूरे विधानसभा के कार्यकर्ताओ का जन शैलाब उमड़ पड़ा जिसमे आज के इस रैली में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पटेल वरिष्ठ कांग्रेसी मोतीलाल जंघेल गोकुल चंदेल कैलाश वर्मा घासी जघेल वरिष्ठ कांग्रेसी छोटे राजा देवराज किशोर दास संजीव दुबे सज्जाक खान सुदीप श्रीवास्तव गुलशन तिवारी विजय वर्मा विपलव साहू हेमंत चंदेल अशरफ खान अख्तर सोलंकी राकेश किशोर दास लालू महोबिया लाकेश्वर जंघेल राजू सिंह हेमंत वैष्णव लेखनारायण तंडेकर प्रेम पाल श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया राजू खान कोसन कोसरे भारत चंद्राकर राजू सारथी दिलीप महोबिया नीरज महोबिया प्रकाश महोबिया शैलेन्द्र तिवारी आलोक यादव भीम महोबिया शत्रुहान पाल कारण पाल सालहेवारा पैलिमेटा बकरकत्ता सरोधी देवरचा गंडई अतरिया रोड बूँदेली खैरागढ़ छुईखदान बाजार अतरिया उदयपुर
के आसपास से आए कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पूरे खैरागढ़ विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे