अवैध शराब की शिकायत को लेकर महिलाओं ने पुलिस थाने में बोला धावा
अवैध शराब की शिकायत को लेकर महिलाओं ने पुलिस थाने में बोला धावा ,, छुईखदान,,समीपस्त गग्राम लक्ष्मणपुर भाटापारा में अवैध शराब विक्री को लेकर ग्रामीनो ने कल दिनांक को छुईखदान पुलिस थाने मेँ धावा बोला,, ज्ञात हो की छुईखदान से लगे हुये ग्राम लक्ष्मणपुर मेँ शराब गांजा बिक्री ताश जूआ सट्टा को लेकर ग्रामीणों मेँ भारी आक्रोश देखा जा रहा है उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम के महिलाओं ने कल शाम दिन शुक्रवार को पुलिस थाना पर धावा बोला
अवैध शराब की शिकायत को लेकर महिलाओं ने पुलिस थाने में बोला धावा ,, छुईखदान,,समीपस्त ग्राम लक्ष्मणपुर भाटापारा में अवैध शराब विक्री को लेकर ग्रामीनो ने कल दिनांक को छुईखदान पुलिस थाने मेँ धावा बोला,, ज्ञात हो की छुईखदान से लगे हुये ग्राम लक्ष्मणपुर मेँ शराब गांजा बिक्री ताश जूआ सट्टा को लेकर ग्रामीणों मेँ भारी आक्रोश देखा जा रहा है उनके विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर ग्राम के महिलाओं ने कल शाम दिन शुक्रवार को पुलिस थाना पर धावा बोला उन्होंने एक लिखित आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से ग्राम लक्ष्मणपुर भाटापारा में बिक्री पर रोक लगाने की मांग की उन्होंने अपने पत्र में क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब अवैध गांजा एवं तास जुआ से गांव के माहौल खराब होने की बात को इंगित करते हुए लिखा कि अगर इनके ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले समय में कोई दुर्घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी, ज्ञात हो की ग्रामीण क्षेत्रों में जिसमें लक्ष्मणपुर भाटापारा बिदौरी आमगांव छुईखदान के लगभग चार-पांच मोहल्ला से लेकर ग्राम पंचायत खुडमुड़ी बाबू नवागांव कानिमेरा लंझीयाटोला में अवैध शराब बिक्री को लेकर माहौल खराब है महिलाओं ने आज लगभग 50 लोगों की झुंड बनाकर शाम को छुईखदान के पुलिस थाने का पर धवा बोलकर कार्यवाही की मांग की है जिसमें ग्राम की सुनीति बाई गुलशन देशमुख मेनका विनीता भाई खेमिन रीमा शकुंतला मानसी भानबाई चंद्रिका बाई शारदा चंद्राकर दुकालू बाई गायत्री बाई सोना भाई पंचवटी पुष्पबाई सरिता चंद्राकर देवकुमारी आशा कुंती लताबाई आरती धुर्वे मंजू चंद्राकर अग्नीबाई रुक्मणी रीति बाई प्रभा रामकिशन मंजू लता चंद्राकर धन कुवर बाई मंगलम बाई विषाहीन बाई रोमन झमित प्रेमशिला रागनी चंद्राकर महिला समूह के अध्यक्ष सचिव दूसरा महिला समूह की अध्यक्ष और सचिव भारतीय कौशल्या रजनी सरिता चंद्राकर रेणुका देसी रीना नेम सुमन नेम अमेरिका फुलेश्वरी लताबाई चंद्राकर से लेकर ग्रामीण महिलाओं ने थाने में लिखित शिकायत देकर कार्यवाही की मांग की है, ,उन्होंने पत्र में टिप लिखकर गांव के तीन लोगो के द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री किए जाने की नामजद शिकायत किया है,,
ज्ञात हो की छुईखदान से लगे हुये ग्राम जिसके खुड़मुड़ी कानिमेरा गड़बजा पद्मावती पु र उदयपुर कोहलाटोला के ग्रामीण छेत्र अवैध शराब को लेकर ग्रामीणों के बीच मेँ भय का माहौल बनते जा रहा है, ज्ञात हो की शराब सेवन से अभी अभी शहर मेँ दो जवान लड़को मी मृत्यु होने की खबर है,