छत्तीसगढ की आधारभूत त्यौहार पोला विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा
छत्तीसगढ की आधारभूत त्यौहार पोला विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा (पशुधन और किसानो के अटूट रिश्ता का प्रतीक-पोला) खैरागढ़ छुईखदान गंडई =-=-पहली बारिश के साथ ही जब जब चारो तरफ हरियाली छा जाती है तब यहीं से हमारे राज्य छ ग मे त्यौहारो की घोषणा हो जाती है,फिर भाई बहनो के अटूट रिश्ते का प्रतीक राखी,फिर राज्य के भूमिपुत्रो हमारे किसान भाईयो और उनके जीवन के आधार स्तंभ हमारे पशुधन बैलों के बीच के मजबूत रिश्तो की नीव के रूप मे आज पोला का त्यौहार मनाया जा रहा है जो अपने आप मे सुखद उल्लासपूर्ण अपेक्षा दायी कल की आस के रूप मे हम सबके बीच आती है।
छत्तीसगढ की आधारभूत त्यौहार पोला विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा
(पशुधन और किसानो के अटूट रिश्ता का प्रतीक-पोला)
खैरागढ़ छुईखदान गंडई =-=-पहली बारिश के साथ ही जब जब चारो तरफ हरियाली छा जाती है तब यहीं से हमारे राज्य छ ग मे त्यौहारो की घोषणा हो जाती है,फिर भाई बहनो के अटूट रिश्ते का प्रतीक राखी,फिर राज्य के भूमिपुत्रो हमारे किसान भाईयो और उनके जीवन के आधार स्तंभ हमारे पशुधन बैलों के बीच के मजबूत रिश्तो की नीव के रूप मे आज पोला का त्यौहार मनाया जा रहा है जो अपने आप मे सुखद उल्लासपूर्ण अपेक्षा दायी कल की आस के रूप मे हम सबके बीच आती है।
उपरोक्त बाते यहां जिला मुख्यालय खैरागढ के ऐतिहासिक रियासत कालीन राजा फतेह सिंह खेल मैदान मे आयोजित 39 वां बैल दौड़ प्रतियोगिता के अवसर पर क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के कही,उन्होने खैरागढ के ऐतिहासिक रियासत कालीन राजा फतेह सिंह खेल मैदान मे आयोजित होने वाले बैल दौड़ के बारे मे प्रसंशा करते हुए कहा कि वर्तमान के व्यस्ततम युग मे हमारे किसान और पशुधन के बीच के रिस्तो के पर्व को जीवित रखने मे नगर पोला उत्सव समिति व न्यू दंतेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब खैरागढ का योगदान कभी न भुलाने वाला है।
वहीं आयोजन के अतिथि विक्रांत सिंह ने आयोजन को खैरागढ के सांस्कृतिक मील का पत्थर बताया,जबकि कार्यक्रम मे पूर्व विधायक गिरवर जंघेल,मनराखन देवांगन खैरागढ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा,जमीर कुरैशी,जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान अभिलेख सिंह, कन्हैया पटेल जी प्रबल खत्री, आदि का सक्रिय योगदान रहा,जबकि हजारो दर्शको से खचाखच भरे मेदान मे आसपास के दर्जन ग्रामो के किसान प्रतियोगिता मे भाग लेने पहुचे थे।जिन्हे पुरूस्कार प्रदान किया गया। , राजनादगांव ने जीता फुटबाल मैच
बैल दौड़ के पहले हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फुटबाल मैच का आयोजन किया गया जिसमे राजनांदगाव फुटबाल क्लब ने 3/0 से मैच जीत लिया, विजयी टीम को आयोजन समिति की ओर से पुरुस्कृत किया गया,