जिले के किसानो को फसल बीमा का पूरा लाभ मिले श्री गोपाल वर्मा
कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई कृषि पर्यवेक्षण समिति की बैठक* *"जिले के किसानो को फसल बीमा का पूरा लाभ मिले"- श्री गोपाल वर्मा* *बीमा हेतु समितियों को अवकाश में भी खोला जावेगा* खैरागढ़, 29 जुलाई 2023/ खैरागढ़- छुईखदान- गंडई के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में जिला सभगार में कृषि पर्यवेक्षण समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुईं। यह बैठक खरीफ फसल बीमा के सुचारू रूप से क्रियान्वयन और कृषि के सम्बंध में रखी गई थी
*कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई कृषि पर्यवेक्षण समिति की बैठक*
*"जिले के किसानो को फसल बीमा का पूरा लाभ मिले"- श्री गोपाल वर्मा*
*बीमा हेतु समितियों को अवकाश में भी खोला जावेगा*
खैरागढ़, 29 जुलाई 2023/ खैरागढ़-
छुईखदान- गंडई के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में जिला सभगार में कृषि पर्यवेक्षण समिति की प्रथम बैठक शुक्रवार को सम्पन्न हुईं। यह बैठक खरीफ फसल बीमा के सुचारू रूप से
क्रियान्वयन और कृषि के सम्बंध में रखी गई थी।
*"जिले के किसानो को फसल बीमा का पूरा लाभ मिले"- श्री गोपाल वर्मा*
कृषि पर्यवेक्षण समिति की बैठक में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विभाग और बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के किसानो को फसल बीमा का पूरा लाभ मिले। आगे कहा कि उनको जानकारी देकर प्रोत्साहन और सहयोग करना सबकी निम्मेदारी है। इसी उद्देश्य से 29 और 30 जुलाई को छुट्टी के दिन भी बीमा के लिए बैंक खुले रहेंगे। उप संचालक कृषि राजकुमार सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ 2023 में फसल बीमा कराने के लिए छ.ग. शासन कृषि विभाग द्वारा अधिसूचना जारी किया जा चुका है जिसके तहत अधिसूचित ग्राम के किसान अपने फसलों का बीमा करा सकते है। फसल बीमा कराने की अंतिम तारीख अभी 31 जुलाई 2023 है।
*बीमा हेतु समितियों को अवकाश में भी खोला जावेगा*
बैठक में जानकारी दी गई कि नियत तिथि तक योजनांतर्गत प्रीमियम कटौती कर बीमित किसानों की एन्ट्री पोर्टल में किया जाये। किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा प्रस्ताव लेने हेतु समितियों को अवकाश में भी खोला जावेगा। फसल बीमा कराने में किसानो को होने वाले समस्या से अवगत कराया गया तथा फसल बीमा उपरान्त योजनांतर्गत निर्धारित जोखिम सतत् निरीक्षण कर बीमित किसानो को लाभ पहुचाने हेतु कॄषक बिसेसर दास साहू द्वारा सुझाव दिया गया। उक्त बैठक में कृषक प्रतिनिधि श्री बिसेसर दास साहू सहित कृषि, राजस्व, बैंक, उद्यानिकी, सहकारिता एवं बीमा कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।