पिपरिया स्थित स्ट्रॉन्गरूम परिसर कक्ष में किया गया कमिशनिंग
पिपरिया स्थित स्ट्रॉन्गरूम परिसर कक्ष में किया गया कमिशनिंग *कमीशनिंग निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, सभी सतर्कता से कार्य करें - कलेक्टर* *11 प्रत्याशियों सहित एक नोटा की सूची पर्ची को मतदान हेतु मशीन में संलग्न किया गया* *बटालियन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ कमीशनिंग कार्य* खैरागढ़, 27 अक्टूबर 2023// विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के पिपरिया स्थित स्ट्रॉन्ग परिसर के कक्ष में ईव्हीएम, वीवीपैट का कमिशनिंग कार्य किया गया।
पिपरिया स्थित स्ट्रॉन्गरूम परिसर कक्ष में किया गया कमिशनिंग
*कमीशनिंग निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, सभी सतर्कता से कार्य करें - कलेक्टर*
*11 प्रत्याशियों सहित एक नोटा की सूची पर्ची को मतदान हेतु मशीन में संलग्न किया गया*
*बटालियन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ कमीशनिंग कार्य*
खैरागढ़, 27 अक्टूबर 2023// विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत जिले के पिपरिया स्थित स्ट्रॉन्ग परिसर के कक्ष में ईव्हीएम, वीवीपैट का कमिशनिंग कार्य किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा ने कमिशनिंग कार्य का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
*कमीशनिंग निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, सभी सतर्कता से कार्य करें - कलेक्टर*
कमीशनिंग कार्य में नियुक्त सभी सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर को निर्देशित करते हुए कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि कमीशनिंग निर्वाचन की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, सभी सतर्कता से कार्य करें। समाधान के लिए स्थल में प्रशिक्षित विशेषज्ञ उपस्थित है, उनकी निगरानी कार्य संपन्न करें। इस दौरान ईव्हीएम, वीवीपैट कमिशनिंग कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी- कर्मचारियों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कमिश्निंग किया गया । मतदान प्रकिया के लिए कमीशनिंग कार्य में ईवीएम और वीवीपैट मशीन को सेट बनाकर तैयार किया गया। इसके साथ 11 प्रत्याशियों सहित एक
नोटा की सूची पर्ची को मशीन में संलग्न किया गया। बटालियन और पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच कमीशनिंग कार्य संपन्न हुआ।
*प्रेक्षक, नोडल और सेक्टर अधिकारी हुए उपस्थित*
निर्वाचन प्रेक्षकों ने भी इस कार्य का निरीक्षण किया। कमीशनिंग के दौरान जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर व उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत, रिटर्निंग अधिकारी प्रकाश राजपूत, संयुक्त कलेक्टर एवं कमिश्निंग नोडल आभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, प्रीति लारोकर, नेहा ध्रुव, अमरदीप अंचल सहित सभी नोडल, सेक्टर ऑफिसर, मास्टर ट्रेनर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।