जिला मुस्लिम समाज केसीजी द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर सर्वसमाज सम्मान समारोह

जिला मुस्लिम समाज केसीजी द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर सर्वसमाज सम्मान समारोह (छ.ग. के इतिहास में पहली बार पहल,एक देश एक परिवेश मानवता का संदेश ) जिले भर से पहुंचे हाजियों का हुआ सम्मान

जिला मुस्लिम समाज केसीजी द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर सर्वसमाज सम्मान समारोह

जिला मुस्लिम समाज केसीजी द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर सर्वसमाज सम्मान समारोह

(छ.ग. के इतिहास में पहली बार पहल,एक देश एक परिवेश मानवता का संदेश )

जिले भर से पहुंचे हाजियों का हुआ सम्मान 

 छुईखदान,,,,,खैरागढ-छुईखदान-गंडई जिला ने संपूर्ण छ.ग. के इतिहास में पहली बार हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिवस के अवसर ईद मिलादुन्नबी केा केवल मुस्लिम जमात का ही पवित्र दिन के दायरे को और अधिक बढ़ाते हुए इस अवसर पर सर्वसमाज के साथ साझा करते हुए मिलन समारोह का आयोजन एवं सर्वसमाज के प्रमुखों समाजसेवी संस्थाओं का सम्मान कर छ.ग. में मुस्लिम समाज की ओर से आयोजित होनें वालें आयोजनों में एक स्वर्णिम इतिहास लिख दिया है जिसकी पूरे जिले सहित संपूर्ण छ.ग. में स्वागत किया जा रहा है साथ ही जिला मुस्लिम समाज के इस पहल को वर्तमान परिवेश में आवश्यक आयोजन के रूप में भी देखा जा रहा है यहां आयोजन मे उपस्थित सर्वसमाज के लोगों की ओर से जिला मुस्लिम समाज के इस पहल की भूरी भूरी प्रशसा की जा रही है।बुधवार के दिन 18 सितंबर को शहीद नगरी छुईखदान में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जिसमें जिले के अलग अलग कुल 32 समाज के प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए.

          जिला मुस्लिम समाज की ओर सेे आयोजित इस एतिहासिक आयोजन में पधारीं क्षेत्रीय विधायिका श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा ,नपं अध्यक्षा पार्तिका संजय महोबिया प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष शकील अहमद पूर्व न, प,अध्यक्ष गिरिराज किशोर दास कांग्रेस नेता मोतीलाल जंघेल, कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय महोबिया, पूर्व कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष दशमत जंघेल, छोटे राजा देवराज किशोर दास वैष्णव, नवनीत जैन व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गुलशन तिवारी सहित जिला केसीजी मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान, समाज के संरक्षकगण क्रमशः जफर हुसैन खान, अय्यूब कुरैशी, मीर मोहम्मद खान, शमशुल होदा खान, हाजी कलाम खान समाज के वरिष्ठ महामंत्री एवं गंडई नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाबिद खान, समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान खान, जिला मुस्लिम समाज के सचिव मो. याहिया नियाज़ी, प्रमुख सलाहकार याकूब खान (जहीन खान), महामंत्री इमाम खान, मुस्लिम खान, जुनैद खान, कलीम अशरफी, अशरफ खान आशू, अमीन मेमन, शेख निजामुद्दीन, हाजी शेख आज़म खान, समीर खान, इमरान खान, शोएब खान, जमीरुद्दीन, गुलशेर अहमद, अजहर खान अज्जू, जैनुल आबेदीन, सैय्यद अल्ताफ अली, शेख कलीम खान, इरशाद खान, डॉक्टर अनम फातिमा, मो. सगीर खान, यावर नियाज़ी, गुलाम रसूल, हाजी जाहिद अली, हाजी मुर्तजा, डॉ. इरशाद खान, इदरीस खान, सफीर अहमद, इशहाक खान, वसीम कादरी, शादाब खान, सादिक खान व सद्दाम खान सिकंदर खान, रफीक खान, निजामुद्दीन शेख इब्राहिम खान इमरान खान मीर मोहम्मद खान अशरफ खान उपस्थित थेl 

                

            सर्वसमाज के सभी प्रमुखों नें मानवता को प्रथम स्थान देते हुए मानव-मानव एक समान मानते हुए समाज में सबका साथ और आपसी भाईचारे के साथ वतन की उन्नति और सुरक्षा को सर्वोपरि स्थान देनें की बात कही जिसका उपस्थित सभी लोगों नें स्वागत किया और यह राय दी वहीं समाज के जिलाअध्यक्ष सज्जाक खान सहित समस्त पदाधिकारीयों नें बताया कि इस प्रकार का आयोजन सभी समाज की ओर से संपूर्ण छ.ग. में होते रहना चाहिए ताकि हम सभी अपना निहित स्वार्थ को परे रखकर देश की उन्नति और सुरक्षा के लिए एक साथ मिलकर काम कर सकें हमारे लिए देश की उन्नति सुरक्षा और आपसी भाईचारा सर्वोपरि होना चाहिए उक्त आयोजन के पश्चात यह उम्मीद की जंा रही है कि आने वाले समय मे संपूर्ण छ.ग. में इस प्रकार का आयोजन करके छ.ग. के सामाजिक तानेंबानें और वातावरण को एक खूबसूरत आकार दिया जा सकेगा।

         इस अवसर पर नगर एंव क्षेत्र के सभी हाजी एवं हज्जनों का भी सम्मान किया गया जिसमे संपूर्ण जिले के मुस्लिम समाज सहित सर्वसमाज के लोग हजारों की तादाद में उपस्थित थे

,,,,,,,हाजियों का हुआ सम्मान,,,,,,

कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिला मुस्लिम समाज ने केसीजी मुस्लिम समाज के हज व उमरा मुक्कमल कर चुके तकरीबन 70 से अधिक लोगों को शॉल भेंटकर और उन्हें पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गयाl 

,,,सर्व समाज का सम्मान कर रचा इतिहास,,,

केसीजी जिले के कुल 32 समाज प्रमुखों एवं उनके प्रतिनिधिमंडल का भी स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया और समाज के प्रतिभावान लोगों एवं अलग-अलग क्षेत्र में विशिष्ट सेवा दे रहे काबिल लोगों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में समस्त अतिथियों को भी बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मुस्लिम समाज के सचिव मो. याहिया नियाज़ी व जिला मुस्लिम समाज के संरक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अय्यूब कुरैशी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों एवं सभी समाज प्रमुखों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि ये कार्यक्रम हमेशा याद किया जायेगा. 

सर्व समाज को आमंत्रित कर व उनका सम्मान कर मुस्लिम समाज ने बहुत ही खूबसूरत पहल की है- यशोदा वर्मा 

कार्यक्रम की अतिथि विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि मेरा मुस्लिम समाज से संबंध मेरे मायके से ही मधुर रहा है. उन्होंने कहा कि ईद मिलन समारोह में सर्व समाज को आमंत्रित कर और उनका सम्मान कर जिला मुस्लिम समाज केसीजी ने बहुत ही खूबसूरत पहल की है जिसकी जितनी तारीफ़ की जाएं वो कम पड़ेगी. विधायक यशोदा ने कहा कि मुस्लिम समाज के उत्थान के लिये मेरा हमेशा भरसक प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज की जो भी मांगें है उसे हरसंभव प्रयास कर मैं धीरे धीरे पूरा करने का प्रयत्न करूंगी.

छत्तीसगढ़ में पहली बार मुस्लिम समाज का ऐसा कार्यक्रम देखा- शकील अहमद 

कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष सकील अहमद ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे बेहतरीन कार्यक्रम में बुलाया गया. उन्होंने कहा कि मैंने छत्तीसगढ़ में पहली बार मुस्लिम समाज का ऐसा कार्यक्रम देखा है जिसमें सभी समाज के सम्माननीय लोग शामिल हुए है. सकील अहमद ने कहा कि हमारे राज्य की सरकार अल्प संख्यकों के उत्थान के लिए बहुत गंभीर है और हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी हमेशा अल्प संख्यकों के हित में सोचते है. उन्होंने जिला मुस्लिम समाज केसीजी की सभी मांगों को सरकार और जिम्मेदार मंत्रियों के समक्ष रखने की बात कही. अंत में कहा कि आप लोग ने बुलाया और सम्मान दिया उसके लिये मैं आपका आभारी रहूंगा.

सर्व समाज की उपस्थिति में आयोजित ऐसे सामाजिक कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही- पार्तिका महोबिया

विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत छुईखदान अध्यक्ष पार्तिका संजय महोबिया ने कहा कि सर्व समाज की उपस्थिति में आयोजित ऐसे सामाजिक कार्यक्रम में आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने जिला मुस्लिम समाज को सर्व समाज से जुड़े ऐसे बेहतरीन कार्यक्रम के आयोजन के लिये बधाई दी.

सर्व समाज की उपस्थिति से ये कार्यक्रम बहुत यादगार हो गया, समाज के हित में सभी जरूरतों को पूरा किया जाएं- सज्जाक खान 

जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि हमारे समाज के ईद मिलन समारोह में सर्व समाज की उपस्थिति से ये कार्यक्रम बहुत यादगार हो गया है और ये पल कभी नहीं भुलाया जा सकता है. सज्जाक खान ने समस्त अतिथियों से कहा कि समाज के हित में सभी जरूरतों और मांगों को पूरा किया जाएं. उन्होंने जिला मुस्लिम समाज केसीजी के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्र में समाज के हित में हर जरुरी काम प्राथमिकता से कराने की मांग की जिस पर विधायक यशोदा वर्मा व प्रदेश भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष शकील अहमद ने हरसंभव पूरा कराने का आश्वासन दिया वही विधायक यशोदा वर्मा ने छुईखदान में मुस्लिम समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.कार्यक्रम के अंत में जिला मुस्लिम समाज ने समस्त अतिथियों की मौजूदगी में सामाजिक राहत कोष का शुभारंभ भी किया.

इंसानियत के दूत पैगंबर साहब की याद में आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए मुस्लिम समाज ने की खूबसूरत पहल- याहिया नियाज़ी 

जिला मुस्लिम समाज केसीजी के सचिव मो. याहिया नियाज़ी ने पूरे भव्य आयोजन में सफल संचालन करते हुए कहा कि इंसानियत के दूत पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की याद में आपसी भाईचारा बढ़ाने के नेक उद्देश्य से मुस्लिम समाज ने ये खूबसूरत पहल की है. उन्होंने कहा कि पैगंबर साहब ने पूरी दुनिया में अमन चैन और शांति का पैगाम दिया था और वो कहते थे कि जिस मुल्क में रहते हो उसके लिए हमेशा वफादार रहो क्योंकि वो मुल्क तुम्हारा है और 

उस मुल्क की हिफाज़त करना तुम्हारा पहला कर्तव्य है.

समाज के प्रतिभावान लोगों का किया गया सम्मान 

जश्ने ईद मिलादुन्नबी मिलन समारोह में मुस्लिम समाज के प्रतिभावान लोगों का सम्मान किया गया. समारोह में गंडई की पहली मुस्लिम डॉक्टर बनी अल्फिया अली, अपने पहले ही प्रयास में एमबीबीएस में चयनित हुये खैरागढ़ के होनहार छात्र मो. मुख्तार कुरैशी, शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रपति एवं राज्यपाल सहित दर्जनों पुरस्कार जीत चुकी खैरागढ़ की होनहार शिक्षिका निगार अंजुम खान, खैरागढ़ नगर में हर समाज के कार्यों व जनसेवा के क्षेत्र में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने नदीम मेमन, खैरागढ़ की इकलौती मुस्लिम महिला अधिवक्ता साबरा सरधारिया, नर्मदा की बहु व समाज में महिलाओं के उत्थान के लिए निरंतर बेहतर कार्य कर रही गजाला खान, समाज के हित में निरंतर आगे आकर बेहतर कार्य करने वाले नर्मदा के अजहरुद्दीन शहबाज (अज्जू), कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में भी अपने घर से निकलकर सैकड़ों लोगों की मदद करने वाले साल्हेवारा के आसमीर खान, समाज के हर जरूरतमंद लोगों की मदद व उनके उत्थान के लिए प्रदेश में अनवरत श्रेष्ठ कार्य कर रही संस्था जकात फाउंडेशन छत्तीसगढ़, विगत 50 से अधिक वर्ष से नौनिहालों एवं नई पीढ़ी को निःशुल्क फुटबॉल का प्रशिक्षण देकर उनकी प्रतिभा निखारने का काम कर रहें समाज के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी व स्वास्थ्य विभाग के सेवानिर्वित कर्मचारी जमीर कुरैशी, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व छात्रों के हित में बेहतर काम कर डॉक्टर अब्दुल कलाम अवार्ड सहित अन्य प्रतिष्ठित अवार्ड जीत चुकी होनहार शिक्षिका नाज़रीन नियाज़ी, हर समाज के कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर आगे आकर मदद करने वाले उदयपुर के मुस्लिम खान, लोगों के जीवन को योग शिविर के माध्यम से बेहतर व स्वस्थ बनाने में निरंतर अमूल्य योगदान दे रही संस्था योग समिति छुईखदान व पर्यावरण, स्वच्छता व सेवा के क्षेत्र में एवं मुक्तिधाम की भी अनवरत सेवा करने वाली संस्था जय जगन्नाथ सेवा समिति छुईखदान का जिला केसीजी मुस्लिम समाज द्वारा सम्मान किया गया.

समस्त अतिथियों, सर्व समाज के समाज प्रमुखों व प्रतिनिधिमंडल एवं समाज के हज एवं उमरा मुक्कमल कर चुके लोगों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया तत्पश्चात

जिला केसीजी के कुल 32 समाज का हुआ सम्मान, मुस्लिम समाज की इस खूबसूरत पहल की सभी ने सराहना की 

जश्ने ईद मिलादुन्नबी मिलन समारोह में जिला मुस्लिम समाज ने कुल 32 समाज एवं उनके प्रतिनिधिमंडल को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह में मुस्लिम समाज ने लोधी समाज के जिला अध्यक्ष उत्तम जंघेल, साहू समाज के जिला अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, हेमू दास साहू, सतनामी समाज के जिला अध्यक्ष खुमान देशलहरे, राजमहंत किशुन दास मिर्चे, डॉ. गोपी टंडन, केवल चंदेल, सर्व आदिवासी समाज, मरार पटेल समाज, देवांगन समाज, जैन समाज, यादव समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर यादव व सुनील यादव, कायस्थ समाज के प्रमुख ब्रिजेश श्रीवास्तव, दुर्गेश नंदिनी श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, नवदीप श्रीवास्तव व साकेत श्रीवास्तव, सारथी समाज के जिला अध्यक्ष सुजीत सारथी, पुष्यंत नागवंशी, राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष ठाकुर शेर सिंह बैंस, कमलेश्वर सिंह, राजपरिवार के लाल चिंताहरण सिंह व लाल अशोक सिंह, धोबी समाज के जिला अध्यक्ष अशोक निर्मलकर व विनोद रजक, महार समाज के जिला अध्यक्ष संतोष कामडे, जीवन कामड़े व विमल बोरकर, ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष पंडित मिहिर झा, सुनील पांडे, किशोर शर्मा संजीव दुबे, वैष्णव समाज के जिला अध्यक्ष लाल जे,के, वैष्णव, गुजराती समाज के सुभाष चावड़ा, हेमेंद्र जडेजा व राजेश पटेल, महोबिया समाज के अध्यक्ष संजय महोबिया व कपिनाथ महोबिया, सर्व सेन समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र सेन, ठेठवार समाज, निषाद समाज के जिला अध्यक्ष ईश्वर निषाद, संत निषाद, स्वर्णकार समाज के प्रमुख प्रणय महोबे, ढीमर समाज, पूज्य सिंधी समाज, अग्रवाल समाज के अनिल अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, गड़रिया समाज, ईसाई समाज, कलार समाज के जिला अध्यक्ष दीनदयाल सिन्हा, नरोत्तम सिन्हा, केशरवानी वैश्य समाज के बालकृष्ण गुप्ता गुरु, अहिरवार समाज के अध्यक्ष सतीश टांडेकर, कुर्मी समाज के रामकुमार चंद्राकर अशोक चंद्राकर,व नामदेव समाज का सम्मान किया गया.

सभी समाज प्रमुखों ने कहा- मुस्लिम समाज की पहल की जितनी सराहना की जाएं उतनी कम है 

ईद मिलन समारोह को कई समाज के प्रमुखों व प्रतिनिधिमंडल ने भी संबोधित किया. इस दौरान जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष खुमान देशलहरे, राजपूत समाज से कमलेश्वर सिंह, गुजराती समाज से हेमेंद्र जडेजा व जैन समाज से नवनीत सतीश जैन सहित अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने भी ईद मिलन समारोह को संबोधित किया और इस दौरान केसीजी जिले में पहली बार आयोजित हुये ऐसे कार्यक्रम से बहुत उत्साहित सभी समाज प्रमुखों ने कहा कि मुस्लिम समाज की इस नेक और स्वर्णिम पहल की जितनी सराहना की जाएं उतनी कम पड़ेगी. सभी समाज के लोगों ने ऐसी खूबसूरत सोच को साकार करने पर जिला केसीजी मुस्लिम समाज की खूब तारीफ की और गरिमामई कार्यक्रम में आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित करने पर मुस्लिम समाज के प्रति आभार भी व्यक्त किया.

जिला प्रशासन और जिला पुलिस विभाग की लगी कार्यशाला, मुस्लिम समाज के लोगों को किया गया जागरूक 

छुईखदान में आयोजित जश्ने ईद मिलादुन्नबी मिलन समारोह में कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के उत्थान व उन्हें जागरूक करने के लिये कार्यशाला आयोजित की गई और कार्यक्रम में श्रम विभाग, कृषि विभाग, आयुष्मान कार्ड बनाने, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हेल्थ कार्ड, सिकल सेल टेस्ट, बीपी, शुगर, एचबी, आई टेस्ट व अन्य जर्नल टेस्ट करने के लिए हेल्प डेस्क लगाकर मुस्लिम समाज के लोगों को जागरूक किया गया वही जिला केसीजी पुलिस विभाग द्वारा भी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देश पर मुस्लिम समाज के लोगों को जागरूक करने कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों को पुलिस के समर्थ अ

भियान सहित साइबर क्राइम व विभिन्न प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिये जरुरी जानकारी दी गई. इस दौरान महिला शक्तिकरण के लिये जिला आजीविका मिशन प्रभारी मारिश जार्ज ने मुस्लिम समाज को शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी प्रदान की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से विनय रामटेके ने भी शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी वही कृषि विभाग में श्री उइके ने भी सरकार की कृ

षि क्षेत्र की बेहतर योजनाओं की जानकारी प्रदान की.