अवैध रूप से बिक्री करने वाले खाद बीज और कीटनाशक दवाई की दुकानों पर कब होगी कार्यवाही

अवैध रूप से बिक्री करने वाले खाद बीज और कीटनाशक दवाई की दुकानों पर कब होगी कार्यवाही ,कृषि विभाग हुआ लापरवाह छेत्र में चल रही मनमानी, नियम और शर्तों का पालन नहीं होने से मचा हड़कंप बगैर लायसेंस के बिक रही कीटनाशक दवाईया

अवैध रूप से बिक्री करने वाले खाद बीज और कीटनाशक दवाई की दुकानों पर कब होगी कार्यवाही

अवैध रूप से बिक्री करने वाले खाद बीज और कीटनाशक दवाई की दुकानों पर कब होगी कार्यवाही

 ,कृषि विभाग हुआ लापरवाह छेत्र में चल रही मनमानी,

नियम और शर्तों का पालन नहीं होने से मचा हड़कंप 

बगैर लायसेंस के बिक रही कीटनाशक दवाईया 

छुईखदान = मानसून के आगमन के साथ ही जिले में खेती किसानी का कार्य भी शुरू हो गया है किसान लगातार अपने कृषि को लेकर चिंतित है कही पर वर्षा अच्छी हुई है तो कही पर पानी की कमी है।वहीं दूसरी ओर कीटनाशक दुकानों में अवैध रूप से खाद बीज और कीटनाशक दवाइयो की बिक्री भी की शिकायत आने लगी लगी है। शिकायत मिलने पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने कुछ स्थानों पर छापामार कार्यवाही की है। जिसमें कुछ दुकानों में नियम और शर्तों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से हड़कंप भी मच गया है।

ज्ञात हो कि जिले में इस वर्ष हजारों हेक्टेयर क्षेत्रफल खरीफ फसल बोनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें धान बोनी का रकबा सबसे ज्यादा क्षेत्रफल के आसपास बताया जा रहा है। मानसून के आगमन के साथ ही खेती किसानी का कार्य भी जिले में शुरू हो गया है। खेती किसानी का कार्य शुरू होने के साथ ही जिले में अवैध रूप से खाद बीज का विक्रय और कीटनाशक की बिक्री किये जाने की शिकायतें भी मिलने लगी है। कृषि विभाग द्वारा शासन द्वारा निर्धारित किए गए मूल्य पर कृषि सामग्री एवं बीज, उर्वरक तथा कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। नियम और शर्तों का उल्लंघन करने पर कुछ फर्मों की विरुद्ध कार्रवाही किए जाने की खबर है।

कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा छुईखदान शहर एवं आसपास के कुछ दुकान का निरीक्षण किए जाने की खबर है लेकिन बीज एवं कीटनाशक निरीक्षक द्वारा किए गए आवश्यक निरीक्षण से यहां पर बिना प्रमाण पत्र के धान बीज कीटनाशक की बिक्री करने वालो के ऊपर कोई कारवाही नहीं हो पाया , जिसके कारण छेत्र में कृषि विभाग के ऊपर से आम नागरिकों का भरोसा उठने लगा है ।

बगैर लायसेंस के बिक रही कीटनाशक दवाइया 

इस छेत्र बीज कीटनाशक की दुकानें बगैर लायसेंस के कृषि बीज और कीटनाशक दवाइया विक्रय किए जाने की खबर छेत्र में चल रहा है ,बड़े पैमाने पर ग्रामीण स्तर पर दवाइया सप्लाई हो रहा है।जिसे लेकर विभाग मौन क्यों है कार्यवाही क्यों नहीं हो रहा है।ऐसे बहुत सारे सवाल विभाग के ऊपर उठने लगे है।

,,बगैर जीएसटी के कौन कर रहा सप्लाई ,,

जब इन दुकानदारों के पास न ही जीएसटी है और न ही किसी प्रकार का कोई दस्तावेज फिर दवाई विक्रेता इनको बीज कीटनाशक की आपूर्ति कैसे कर रहा है इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिले के अंदर ही संचालित बीज और कीटनाशक केंद्र की दुकानों सप्लाई हो रहा है।जिससे शासन को लाखों रुपए का टैक्स का नुकसान होने की संभावना है।

छुईखदान विकास खण्ड में 218 निजी दुकान

    विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक छुईखदान विकास खण्ड अंतर्गत 218 कृषि दुकान संचालित हो रहे है खेती किसानी का कार्य शुरू हो जाने के बाद इन दुकानों में किसानों को आकर्षित करने के लिए अधिक से अधिक बीजऔर खाद्य की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रावधान किया जा रहा है। इन दुकानों से भी सेंपल लिए जा रहे हैं, लेकिन जिस प्रकार से कुछ स्थानों पर अवै

ध रूप से बीज और कीटनाशक दवाई का विक्रय किए जाने की शिकायतें सामने आई है, उसे विभागीय अधिकारियों के नींद उड़ गए है।

कांग्रेस ने की थी कार्यवाही की मांग 

छेत्र में अवैध तरीके से विक्रय किए जा रहे दुकानदारो के विरुद्ध कार्रवाही की मांग की थी जिसमें जिला कांग्रेस कमेटी एवं जिला युवक कांग्रेस के नेतृत्व में जिले में बीज और कीटनाशक की हो रही कालाबाजारी की जांच कर कार्यवाही की मांग किए थे,