विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पंहुचा
विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पंहुचा खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पांडादाह सांकरा सलोनी और अवेली तथा छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम बुढ़ानभाट, चोरलाडीह, बकरकट्टा और सरोधी, जहां किया ग्रामीणों ने ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत*

विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ पंहुचा
खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पांडादाह सांकरा सलोनी और अवेली तथा छुईखदान विकासखण्ड के ग्राम बुढ़ानभाट, चोरलाडीह, बकरकट्टा और सरोधी, जहां किया ग्रामीणों ने ढोल बाजे के साथ भव्य स्वागत*
खैरागढ़ छुईखदान गंडई =-=- केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पांडादाह, सांकरा, सलोनी, अवेली एवं छुईखदान विकासखण्ड के बुढ़ानभाट, चोरलाडीह, बकरकट्टा, सरोधी में किया गया, जहां इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही केंद्र सरकार की जन हितकारी योजनाओं के बारे में जानने के साथ-साथ लाभ भी उठाया। जिले केंद्र सरकार की योजना को जन.जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफर जिले में निरंतर जारी है इसी के तहत आज 23 दिसंबर को खैरागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पांडादाह, सांकरा, सलोनी, अवेली एवं छुईखदान विकासखण्ड के बुढ़ानभाट, चोरलाडीह, बकरकट्टा, सरोधी में कार्यक्रम आयोजित किया गया जहां विकसित भारत संकल्प यात्रा की रथ पहुंची रथ को स्थानीय ग्रामीणों ने ढोल.बाजे और फूल के साथ भव्य स्वागत किया,जहा
केंद्र सरकार की योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए गए।
मुख्य रूप से विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन.जन तक पहुंचाने और उन्हें लाभवानित करना है जिसको देखते हुए जिले के हर एक पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में अलग.अलग विभागों द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं का स्टॉल लगाए गए थे