छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का हो रहा प्रचार
छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का हो रहा प्रचार नगर पंचायत के सामने लगा प्रोजेक्टर लग रहा है आमजनों की भीड़

छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का हो रहा प्रचार ..... नगर पंचायत के सामने लगा प्रोजेक्टर...... लग रहा है आमजनों की भीड़ ...... छुईखदान,, छत्तीसगढ़ सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा छुईखदान नगर पंचायत परिसर के सामने प्रोजेक्टर के द्वारा शासन द्वारा प्रदेश वासिओ के विकास के चलाये जा रहें योजनाओ के प्रचार के प्रोजेक्टर के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है जिसे देखने के लिए नगर वासिओ सहित छेत्र वासिओ ने शासन की योजनाओ के बारे मेँ जाना,,,
इस सम्बन्ध मेँ नगर पंचायत छुईखदान की अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने बताया की छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गरीबों और किसानों की सरकार है शहरी छेत्र मे गरीब निवासरत भूमि हिन योजना के तहत सलाना सात हजार रुपये की राशि दिया जा रहा है जिसका पहला किश्त दो हजार हितग्राहिओ के खाते मेँ डाला जा चूका है नगर पंचायत छुईखदान मेँ 869 लोगो को इसका लाभ मिला रहा है ग्रामीण छेत्र मेँ गोठान से महिलाये सुद्धरिढ़ हो ने लगी है प्रदेश के मुख्य मंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा प्रदेश वासिओ के लिए नित नये योजनाओ को छेत्रवासिओ के विकास के लिए संचालित कर रही है,, आज पूरे देश मेँ छत्तीसगढ़ मॉडल को सराहा जा रहा है, इसके लिए मैं नगर वासिओ के तरफ से प्रदेश के मुख्यमंत्री माँ, भूपेश बघेल जी को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ,, ,, सेल्फी का केंद्र बना शासन का प्रचार प्रसार,, नगर पंचायत कार्यालय के सामने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रचार प्रसार के लिए लगाए पोस्टर बैनर युवाओ के लिए सेल्फी केंद्र बन गया है यहाँ पर युवाओं के द्वारा सिंगल व ग्रुप मेँ सेल्फी लिया जाना शासन की योजनाओ को आम जन तक पहुँचने मेँ कारगर साबित हो रहा है, नगर के युवा आयुष संचेती ने अपनी फोटो सेल्फी लेते हुये कहाँ की छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष के पोस्टर साथ सेल्फी लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है, संस्कृतिक कार्यक्रम ने नागरिकों का मन मोह लिया, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगर पंचायत के आयोजित प्रचार प्रसार के लिए आये सांस्कृतिक कार्यक्रम ने छेत्रवासिओ का मनमोह लिया, शाम को आयोजित कार्यक्रम को देखने के लिए नगर पंचायत के सामने भारी भीड़ एकत्रित हो गया था,,