संत श्री रामपाल के सत्संग को लेकर हुआ विरोध

संत श्री रामपाल के सत्संग को लेकर हुआ विरोध आयोजन स्थल पहुंचकर कुछ तत्वों ने किया विरोध असामाजिक तत्वों द्वारा सरेआम संविधान का उलंघन की हुईं शिकायत कार्यवाही की मांग लेकर एस डी एम कार्यालय के सामने धरने मे बैठे संत के अनुआयी

संत श्री रामपाल के सत्संग को लेकर हुआ  विरोध

संत श्री रामपाल के सत्संग को लेकर हुआ विरोध

 आयोजन स्थल पहुंचकर कुछ तत्वों ने किया विरोध

असामाजिक तत्वों द्वारा सरेआम संविधान का उलंघन की हुईं शिकायत 

कार्यवाही की मांग लेकर एस डी एम कार्यालय के सामने धरने मे बैठे संत के अनुआयी  

छुईखदान=-=- छत्तीसगढ़ राज्य के जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के अंतर्गत शहीद पार्क के समीप फुटबाल ग्राउंड छुईखदान में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन रविवार को किया जा रहा था। जैसे ही सत्संग प्रारंभ होने वाला था वैसे ही कुछ लोग सत्संग पंडाल में घुसकर सत्संग का विरोध करते हुए कार्यक्रम को बंद कराकर भगाने की कोशिश करने लगे।

    जबकि सत्संग आयोजन करने वाले छत्तीसगढ़ के प्रदेश संयोजक दुष्यंत कुमार साहू के द्वारा बताया गया कि सत्संग में संत रामपाल जी महाराज द्वारा सभी धार्मिक सद्ग्रंथों जैसे पवित्र वेद , गीता जी इत्यादि द्वारा प्रमाण सहित शास्त्रोक्त साधना बताई जाती है जिससे उनके लाखों अनुयायियों को आध्यात्मिक लाभ प्राप्त हो रहे है । संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में वर्तमान में समाज सुधार के कार्य दहेज मुक्त विवाह , नशा मुक्ति अभियान, रक्त दान शिविर अनेको जगहों पर आयोजित किए जा रहे है।

                           अनुमति का विरोध 

 कार्यक्रम के आयोजको का कहना है की

उपद्रव करने वाले ज्ञान को सुनने को तैयार ही नहीं है और कार्यक्रम बंद करने के लिए गुंडागर्दी कर रहे है। ये उपद्रवी अपने आप को किसी पार्टी के सदस्य बता रहे है। जबकि सत्संग का आयोजन संवैधानिक तरीके से माननीय एसडीएम महोदया जी से अनुमति लेकर कराये जाने की जानकारी मिल रहा है,, फिर भी नियम की धज्जी उड़ाते हुए उपद्रवियों द्वारा सत्संग जैसे पवित्र कार्यक्रम को बंद करवाया गया।

           चार लोगो के विरुद्ध नामजद शिकायत

भारत के संविधान में सबको धार्मिक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्राप्त है किंतु ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा मनमाने तरीके से गुंडागर्दी करके कानून का मजाक बनाया जा रहा है। संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों द्वारा इसके पश्चात तहसील कार्यालय पहुंचकर संविधान का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से एसडीएम महोदया को ज्ञापन सौंपकर चार लोगो के नाम पर नामजद के खिलाफ़ कार्यवाही करने की मांग किये जाने की जानकारी मिली । उसके बाद संत श्री रामपाल के अनुयाईयों एस डी ओ पोलिस को शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है l