स्वीप अभियान में डाइट एनएसएस ने 40 गांव में किया वॉल पेंटिंग
स्वीप अभियान में डाइट एनएसएस ने 40 गांव में किया वॉल पेंटिंग *लिखा - लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे* खैरागढ़ छुईखदान गंडई 21 अक्टूबर 2023//कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिला में मतदाताओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके तहत डाइट खैरागढ़ के एनएसएस टीम ने 40 गांव में मतदाता जागरूकता का स्लोगन से वॉल पेंटिंग किया।

स्वीप अभियान में डाइट एनएसएस ने 40 गांव में किया वॉल पेंटिंग
*लिखा - लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे*
खैरागढ़ छुईखदान गंडई 21 अक्टूबर 2023//कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार जिला में मतदाताओं को प्रेरित और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगातार स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है।इसके तहत डाइट खैरागढ़ के एनएसएस टीम ने 40 गांव में मतदाता जागरूकता का स्लोगन से वॉल पेंटिंग किया।
*लिखा - लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, निर्भय होकर मतदान करेंगे*
कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन और उप जिला निर्वाचन अधिकारी डीएस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी स्वीप आभा तिवारी के निर्देशन में नियमित जागरूकता गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है। सहायक नोडल अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना डाइट के कार्यक्रम अधिकारी के के वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के इकाई के द्वारा खैरागढ़ विधानसभा के 40 गांव में वॉल पेंटिंग कर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। स्वयंसेवकों के द्वारा शासकीय कार्यालय, मतदाताओं के घ
रों के दीवाल एवं सार्वजनिक जगहों में मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे, स्लोगन लिखकर के मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वॉल पेंटिंग कैंपेन में विशेष रूप से एनएसएस के स्वयंसेवक अभिनव सोनी, तुषार जांगड़े, सागर वर्मा, गीतांजलि कंवर ,क्रांति धुर्वे ,प्रीति वर्मा, होमेश्वरी साहू ,दामिनी लिलहरिया, मधु वर्मा, शालिनी गेंद्रे, थानेश्वरी सहित अन्य का छात्राध्यापकों का विशेष योगदान रहा।