नगर एवं क्षेत्र में विभिन्न रूपों में विराजित है देवी मातारानी की मूर्तियां
नगर एवं क्षेत्र में विभिन्न रूपों में विराजित है देवी मातारानी की मूर्तियां धार्मिक सौहार्द के साथ माता के भक्ति में लीन नगरवासी
नगर एवं क्षेत्र में विभिन्न रूपों में विराजित है देवी मातारानी की मूर्तियां
धार्मिक सौहार्द के साथ माता के भक्ति में लीन नगरवासी
छुईखदान-नवरात्रि के पावन अवसर पर परंपरा अनुसार इस प्राचीन नगर एवं संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र के दुर्गा पंडालों में मां आदिशक्ति दुर्गा जी अपनें विभिन्न स्वरूपों में पूर्ण विधिविधान के साथ विराजमान हो चुकीं है जिसे लेकर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है वहीं सुबह शाम माता के भजनों आरती पूूजा सहित विभिन्न आयोजनो से वातावरण भक्तिमय हो गया है।
ज्ञात हो कि इस नगर में प्राचीन काल से ही सिद्धपीठ मां काली,शीतला और रियासत की आरराध्या देवी मां महामाया (कोंड़का) में नवरात्रि के अवसर पर आयोजन का उल्लेख मिलता है,परन्तु गत पचास वर्षो से स्थानीय बाजार लाईन सहित विभिन्न मोहल्लों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में ंभी दुर्गा पंडाल स्थापित किएजानें से संपूर्ण क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गयाा है वही नगर के लोगों के द्वारा इस नगर से गुजरकर मां बम्लेश्वरी देवी डोंगरगढ जानें वाले पदयात्रीय श्रद्धालुओं के ंलिए जहां एक ओर स्टेट बैंक के सामनें सेवा पंडाल लगाया गया है वहीं पर लगभग दो किलोमीटर दूर भी एक पंडाल स्थापित किया गया है जिसमें भोजन,नाश्ता,तेलमालिस,स्थान आदि की समुचित व्यवस्था देखी जा सकती है।
इधर नगर में नवरात्रि के उमंग उत्साह को त्यौहारी स्वरूप प्रदान करनें के लिए स्थानीय फुटबाल मैदान मे भक्तिमय गरबा का भी आयोजन किया गया है जिसे लेकर लोगों में अच्छाखासा उत्साह देखा जा रहा है खासकर महिलाओं की रूचि सबसे अधिक पाई गई है यहां यह बताना जरूरी है कि गरवा का आयोजन लगभग हर बरस किया जाता है जहां पर नगर एवं क्षेत्र के महिलाओं बच्चों सहित नगर के सम्मानित जन प्रतिनिधिगण व्यापारीगण राजनिति से जुड़ाव रखने वाले लोग भी अपनी उपस्थिति देकर उत्साहवर्धन करते हैं,जिसकी चर्चा अंाज चारों ओर है इस बारा यहां का गरबा दिनांकं सात अक्टूबर से लेकर दस अक्टूकर तक चलनें की सूचना मिली है जिसमें पिछले बरस की ही तरह इस बार भी अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने की उम्मीद है।
बाजार लाइन समिति ने किया पचास बरस का कार्यकाल
इस बार नगर के हृदय स्थल बाजार लाइन में विराजित मां दुर्गा को विराजमान होनें का पचासवां बरस है इन पचास वर्षो में इस समिति के अधिकांश कलाकार सदस्य देवलोक गमन कर चुके हैं और वरिष्ठों में कुछेक लोगों में श्री शांतिलाल सांखला,सुधीर जैन आदि ही बच गए है वहीं पुराना पुलिसथाना चौक और राजमहल चौक में स्थापित मां दुर्गा भी लगभग तीस बरसों सें अधिक का समय पूर्ण कर चुका है वही जैन मोंहल्ले मे स्थापित मां सर
स्वती एवं पंडाल की चारों ओर प्रशंसा हो रही है इस प्रकार इस बार नवरात्र का संपूर्ण दिन भक्तिमय होनें के साथ ही उत्साह उपंग के साथ संपन्न होनें की उम्मीद है l
इस संबंध में बाजार लाइन समिति के अध्यक्ष सुधीर जैन ने कहा की अब 75 बरस के पड़ाव में हम लोग पहुंच गए है, माता रानी की कृपा जब तक बने रहेगी तब तक हम सेवा करते रहेंगे ll