कृषि महाविद्यालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन* रानी अवंती बाई लोधी कृषि
कृषि महाविद्यालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन* रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान,, विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून, 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. बी.एस. असाटी ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य सुरक्षित रक्त दान की आवश्यकता एवं जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं को सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त दान
*कृषि महाविद्यालय में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर रक्तदान शिविर का आयोजन*
रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान,, विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून, 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. बी.एस. असाटी ने अपने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य सुरक्षित रक्त दान की आवश्यकता एवं जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं को सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त दान करने हेतु उन्हें प्रोत्साहित करते हुए रक्तदान की आवश्यकता पर प्रकाश डाला एवं रक्त की कमी को खत्म करने के लिए विश्व भर में रक्तदान दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ओम नारायण वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व रक्तदाता दिवस का उद्देश्य सुरक्षित रक्त की आवश्यकता के बारे में लोगो में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं के द्वारा किये गये रक्तदान से गर्भवती महिलाओं, एनिमिया, शिकलीन से बीमार रोगी, शल्य चिकित्सा के दौरान मरीजो को लगने वाला रक्त, रक्तदाताओं के द्वारा दान किये रक्त से ही पूर्ण हो सकता है। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को आभार व्यक्त करते हुए प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला चिकित्सालय, राजनांदगांव से आये चिकित्सा प्रयोगशाला तकनीशियन श्री एम.के. जोशी, श्री सी. के. कश्यप, श्री नरेन्द्र वर्मा, काउंसलर श्री जगदीश सोनी, सीएचओ जयंती चंदेल ने रक्तदान से होने वाले फायदे के बारे रासेयो स्वयंसेवको को जानकारी दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी अधिष्ठाता डॉ. बी.एस. असाटी, सहायक प्राध्यापक डॉ. आदित्य सिरमौर, श्री शिवम डनसेना, श्री नूतन देवांगन, कोमल गांवरे, श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री प्रकाश साहू एवं 18 रासेयो स्वयंसेवको द्वारा कुल 27 यूनिट रक्त दान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. सेवक ढेंगे, डॉ. योगेश्वरी साहू, हेमिन वर्मा, पूर्णिमा निषाद व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।