उपलब्धि केसीजी उद्यानिकी फसल बीमा में राज्य में हासिल किया दूसरा स्थान
उपलब्धि : केसीजी उद्यानिकी फसल बीमा में राज्य में हासिल किया दूसरा स्थान* *जिले में 2306 किसानो ने 835 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिक फसलों का कराया है बीमा* *जिले में उद्यानिक फसलों- केला, पपीता, बैंगन, मिर्च और टमाटर आदि का हुआ है बीमा* खैरागढ़, 5 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने उद्यानिकी फसल बीमा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिले की यह उपलब्धि 835 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिक फसलों का बीमा अब तक करने से हासिल हुआ है, वही जिला कबीरधाम 1101 हेक्टयर में बीमा करके प्रथम स्थान पर काबिज हुआ है।
*उपलब्धि : केसीजी उद्यानिकी फसल बीमा में राज्य में हासिल किया दूसरा स्थान*
*जिले में 2306 किसानो ने 835 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिक फसलों का कराया है बीमा*
*जिले में उद्यानिक फसलों- केला, पपीता, बैंगन, मिर्च और टमाटर आदि का हुआ है बीमा*
खैरागढ़, 5 अगस्त 2023/ कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई ने उद्यानिकी फसल बीमा में राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिले की यह उपलब्धि 835 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिक फसलों का बीमा अब तक करने से हासिल हुआ है, वही जिला कबीरधाम 1101 हेक्टयर में बीमा करके प्रथम स्थान पर काबिज हुआ है।
*केसीजी में 2306 किसानो ने 835 हेक्टेयर क्षेत्र में कराया है बीमा*
कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में उद्यानिकी फसलों से संबंधित बैठक ली गई थी। उद्यानिकी अधीकारी रविन्द्र कुमार मेहरा ने बताया कि बैठक में अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गये थे। जिसके परिणाम स्वरूप जिले में अब तक 2306 किसानो में कुल 835 हेक्टेयर क्षेत्र में रोपित विभिन्न उद्यानिक फसलों यथा- केला, पपीता, बैंगन, मिर्च एवं टमाटर का बीमा कराया है। जिले के कृषकों के राशि 49,66775 अंश के रूप में जमा कराये है। जिला प्रशासन द्वारा विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मैदानी अमले के साथ फसल बीमा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें, जिसमे उद्यानिकी फसलों के बीमा हेतु निर्धारित लक्ष्यों की समय सीमा में पूर्ति कर जिले में फसल बीमा के क्षेत्र में किसानों को अधिकाधिक सुरक्षा का उपलब्ध कराई जा सके।