बुनकर सोसायटी का भवन निर्माण डेढ़ बरस में अधूरा
बुनकर सोसायटी का भवन निर्माण डेढ़ बरस में अधूरा भगवान भरोसे चल रहा है कार्य बुनकर समाज प्रदर्शन करने की तैयारी में (मजबूत एवं टिकाउ भवन की कल्पना करना होगी बेईमानी ? ) आधा अधूरा निर्माण को लेकर बुनकरों में नाराजगी सवा दो करोड़ की बिल्डिंग को डेढ़ बरस हो गया
बुनकर सोसायटी का भवन निर्माण डेढ़ बरस में अधूरा
भगवान भरोसे चल रहा है कार्य
बुनकर समाज प्रदर्शन करने की तैयारी में
(मजबूत एवं टिकाउ भवन की कल्पना करना होगी बेईमानी ? )
आधा अधूरा निर्माण को लेकर बुनकरों में नाराजगी
सवा दो करोड़ की बिल्डिंग को डेढ़ बरस
हो गया
छुईखदान =-=- छुईखदान बुनकर सोसायटी को शहीद नगरी छुईखदान एवं पुरे छेत्र की शान माना जाता हैँ l
छुईखदान के रीढ़ कहे जाने वाले यह बुनकर पुरे देश में प्रदर्षित करने वाला बुनकर सोसायटी कहलाता हैँ l
छुईखदान बुनकर सोसायटी के बुनकरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तत्कालीन खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन के मजबूत पहल और क्षेत्रीय विधायक यशोदा वर्मा की सजगता के चलते प्रदेश सरकार की ओर से इस नगर एवं क्षेत्र केा बुनकर सोसायटी हेतू सुविधा मिलने में सफलता प्राप्त हुई,।ज्ञात हो कि देश की आजादी के बाद इस शहर में बुनकर सोसायटी की स्थापना की गई थी।
आज लगभग देश को आजाद हुए 76 बरस हो गए है। बुनकर सोसायटी अपने प्रसिद्व कारीगरों के बदौलत पुरे देश में अपना छाप छोड़ने में कामयाब रही है। लेकिन आधुनिकता के दौड़ में यहां पर नए कारीगर और नए लुम से नई तकनिक के द्वारा कपड़ेा में नया रूप प्रदान किए जाने लगा हैं। जिसकी पुरे प्रदेश से लेकर फेब इंडिया तक की डिमांण्ड रही है।और यहां के कपड़े विदेशो में भी जाने लगे है। जिसके कारण यह बुनकर अपने नए किर्तीमान स्थापित करने में कामयाब रहा हैं।जिसे देखते हुए यहां पर नए भवन का निर्माण कराया जा रहा हैं।
भवन निर्माण का कार्य डेढ़ बरस में अधूरा
स्थानीय बुनकरों की सुविधा को देखते हुए सामान्य सुविधा केन्द्र फेस 01 छुईखदान अधोसंरचना के निर्माण कार्य के तहत् निर्माण कार्य लगभग सवा दो करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है।अनुमानित लागत 2 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधिन है। जिसमें देखने से ऐसा लगता है। मानो यह निर्माण ठेकेदार के इच्छा अनुसार ठेका दी गईं हो l आज पुरे कार्य को डेढ़ साल हो गया हैँ लेकिन निर्माण अभी भी अधूरा हैँ l
इस संबंध में कार्य स्थल पर कोई विभागीय अधिकारी नहीं रहता जिससे यह पूछा जा सके कि कब तक यह निर्माण पूरा होगा । जो कि विभाग द्वारा ठेकेदार को दिए गए समयावधी की अवहेलना है।
समय पुरा हो गया निर्माण है अधुरा
वैसे तो इस कार्य का टेंडर अथवा कार्यादेश 26 अक्टुबर 2022 का होना बताया जा रहा है। जिसमें समयावधि 10 माह का लिखा हुआ है। जिसे देखते हुए ऐसा महसुस हो रहा है। कि कार्यावधि समाप्त हो गया है।और ठेकेदार को अतिरिक्त समय का प्रावधान किया गया है।ऐसा लगता है। निर्माणाधिन भवन के स्थल निरिक्षण से ऐसा लग रहा है। मानो यह बिल्डिंग अपना निर्माण अवधि के अतिरिक्त भी सालो लग जावेगा।
बोर्ड गायब दिवाल में चिपकाया गया फ्लेक्स
विभागीय नियम के तहत् हर वो कार्य जो शासकीय विभाग के द्वारा कराया जा रहा हो अथवा टेंडर पद्वति से कराया जा रहा हो वहां पर आमजनो के सुचना हेतू साईन बोर्ड लगाना अनिवार्य है। लेकिन इस बिल्डिंग निर्माण में 3 बाई 4 का एक फ्लेक्स दिवाल में चिपका दिया गया है। जिससे आमजनों को जानकारी ठिक से नहीं मिल पा रहा है।जिसे लेकर भी अधिकारीयों के द्वारा इस कार्य का नजर अंदाज किया जाना समझ से परे लगता है।
क्षेत्रवासीयों ने की जांच की मांग
सामान्य सुविधा केन्द्र फेस 01 छुईखदान अधोसंरचना के निर्माण कार्य के तहत् निर्माण कार्य लगभग सवा दो करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है जिसे लेकर नगर एवं क्षेत्रवासीयों ने कहा कि उक्त निर्माण कार्य में हेा रहे अनिमितता में अगर अधिकारीयों ने कार्यवाही नहीं किया तो वे बुनकर समीति के नेतृत्व में मुख्यमं
त्री के पास जाकर शिकायत कर सकते है। और क्षेत्र में चल रहे सामान्य सुविधा केन्द्र फेस 01 निर्माण की जांच की मांग कर सकते है। इस संबंध में पी.डब्ल्यू डी के अनु.अधि श्रीमान काण्डा जी से सम्पर्क साधा गया। तो उन्होंने ठेकेदार को कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने हेतु नोटिस दिए हैँ कहां जा रहा हैँ l