अब कटेमा भी होगा रोशन खुद के भवन में फुद फुदाएंगे नौनिहाल सड़क पानी की समस्या से मिलेगी निजात
अब कटेमा भी होगा रोशन खुद के भवन में फुद फुदाएंगे नौनिहाल सड़क पानी की समस्या से मिलेगी निजात *कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने अति संवेदनशील ग्राम कटेमा पहुंचे, नवीन पुलिस सुरक्षा कैंप एवं गांव का किया निरीक्षण* *कैम्प व गांव में बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा*

अब कटेमा भी होगा रोशन खुद के भवन में फुद फुदाएंगे नौनिहाल सड़क पानी की समस्या से मिलेगी निजात
*कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने अति संवेदनशील ग्राम कटेमा पहुंचे, नवीन पुलिस सुरक्षा कैंप एवं गांव का किया निरीक्षण*
*कैम्प व गांव में बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा*
*खैरागढ़ छुईखदान गंडई 18 जनवरी 2024 //* कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने आज गुरुवार को अति संवेदनशील गातापार जंगल थाना क्षेत्र के ग्राम कटेमा में स्थापित नवीन पुलिस सुरक्षा कैंप एवं गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कैम्प व गांव में बिजली, पानी, सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं जांच के दौरान मूलभूत अवश्यकताओं की कमी पाए पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिला निर्माण के बाद किसी कलेक्टर द्वारा किया गया कटेमा का यह पहला दौरा था। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने पुलिस सुरक्षा कैंप के निरीक्षण के दौरान पेयजल व्यवस्था को लेकर कमी पायी। उन्होंने कैम्प में पानी की सुविधा हेतु तत्काल बोर खनन के लिए पीएचई विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा विद्युत व्यवस्था को लेकर भी बिजली कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने कटेमा गांव का पैदल निरीक्षण किया और ग्रामीण टेप वाटर जल हेतु घर में जाकर नल से पानी उपलब्धता की जांच की। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर हालचाल लिया। वहीं गांव में मूलभूत सुविधाओं की कमी के अलावा ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इसकी भी जानकारी हासिल की। कलेक्टर को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली व सड़क की समस्या है। साथ ही आंगनबाड़ी झोपड़ी और प्राथमिक शाला जर्जर भवन में संचालित होने की भी जानकारी दी। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी को आंगनबाड़ी भवन का नवनिर्माण और जर्जर प्राथमिक शाला भवन का संधारण कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्राथमिक शाला की सीढ़ी और शौचालय निर्माण कराने के भी निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्कूल के हैंडपंप में लौहयुक्त पानी की शिकायत पर पीएचई को पेयजल के लिए उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने मौके पर मौजूद जिला अधिकारीयों के गांव की समस्या और उसके समाधान को लेकर चर्चा की। वही संबंधित अधिकारीयों को जल्द से जल्द समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम राजस्व खैरागढ़ श्री प्रकाश राजपूत, विद्युत विभाग से श्री छगन शर्मा, नायब तहसीलदार जालबांधा श्री मोहन लाल झारिया, लोक निर्माण विभाग से ललित वाल्टर तिर्की, संजय जागृत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी खैरागढ़ श्री शिशिर शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से श्री विवेक बिसेन, ए पी ओ श्री प्रकाशचंद तारम, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे
*अब कटेमा में सड़क की समस्या होगी दूर*
कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने कटेमा पहुंच मार्ग की समस्या को संजीदगी से लिया है। उन्होंने कटेमा पहुंचने के लिए आवागन की समुचित व्यवस्था करने सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री वर्मा ने गाड़ाघाट जंगल से लछनाटोला तक 2 किमी, टीगामाली से लछनाटोला तक 3 किमी व कटेमा से मुरूकुट तक 4 किमी की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अतंर्गत पक्की सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा कटेमा से महाराष्ट्र के गांव हेतु सुगम आवागम के लिए पुल निर्माण भी किया जाएगा।
*अब कटेमा भी होगा बिजली से रोशन*
कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने कटेमा गांव के निरीक्षण के दौरान बिजली व्यवस्था का भी जायजा लिया। इस दौरान गांव में सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली की आपूर्ति होने की बात सामने आयी। उन्होंने विद्युत विभाग को सर्वे कर निर्बाध रूप से विद्युत उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए। जिस पर उन्होंने ने बताया कि गांव तक विद्युत व्यवस्था पहुँचाने के लिए सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। गांव में बहुत जल्द बिजली से आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
*कलेक्टर ने बिंदी बाई को दी शाबाशी*
कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने ग्राम कटेमा की मितानिन श्रीमती बिंदी बाई से चर्चा कर उनके कार्य की जानकारी ली। श्रीमती बिंदी बाई ने बताया कि हाल ही में ग्राम में ही महिला का
सफलता पूर्वक प्रसव हुआ है। जिसमे मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है। उन्होंने बताया कि शासन की योजनाओं का लाभ उनके द्वारा लिया जा रहा है। उज्ज्वला योजना से घर में गैस सिलेंडर मिला है, साथ ही राशन कार्ड भी बन गया है। इस दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने श्रीमती बिंदी बाई की कार्य की प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया।