स्वीप नोडल एवं कैम्पस एम्बेसडर की हुई बैठक

स्वीप नोडल एवं कैम्पस एम्बेसडर की हुई बैठक* *केसीजी की अभिनव पहल "स्वीप कार्निवाल" से होगी शुरुआत* *कार्निवाल में होगा- "जवान संग सियान वोटर" का सम्मान* खैरागढ़, 29 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिले के महाविद्यालयों के स्वीप कैंपस नोडल एवं कैंपस एम्बेसडर की शुक्रवार को बैठक हुई। जिला कार्यालय के सभागार में स्वीप नोडल अधिकारी एवं नव पदोन्नत संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी ने बैठक लेकर निर्देश दिये। *केसीजी की अभिनव पहल स्वीप कार्निवाल से होगी शुरुआत* स्वीप जिला नोडल अधिकारी आभा तिवारी ने बैठक में 2 अगस्त से 31 अगस्त तक नए मतदाताओं की नाम जोड़ने में महाविद्यालय के कैंपस अंबेडकर को विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की।

स्वीप नोडल एवं कैम्पस एम्बेसडर की हुई बैठक

*स्वीप नोडल एवं कैम्पस एम्बेसडर की हुई बैठक*

*केसीजी की अभिनव पहल "स्वीप कार्निवाल" से होगी शुरुआत*

*कार्निवाल में होगा- "जवान संग सियान वोटर" का सम्मान*

खैरागढ़, 29 जुलाई 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा के निर्देशन में जिले के महाविद्यालयों के स्वीप कैंपस नोडल एवं कैंपस एम्बेसडर की शुक्रवार को बैठक हुई। जिला कार्यालय के सभागार में स्वीप नोडल अधिकारी एवं नव पदोन्नत संयुक्त कलेक्टर आभा तिवारी ने बैठक लेकर निर्देश दिये।

*केसीजी की अभिनव पहल स्वीप कार्निवाल से होगी शुरुआत*

स्वीप जिला नोडल अधिकारी आभा तिवारी ने बैठक में 2 अगस्त से 31 अगस्त तक नए मतदाताओं की नाम जोड़ने में महाविद्यालय के कैंपस अंबेडकर को विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वीप कार्यक्रम की रूपरेखा पर भी चर्चा की। जिसमें स्वीप कार्निवाल, शुभ कदम स्वागतम, पर्यावरण मित्र, दिव्य महोत्सव, बेताल रागी ब्लूम से मतदाता जागरूकता करना, स्वरोजगार के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना, स्वास्थ्य के साथ मतदाताओं को जागरूक करना आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। निर्देश दिया गया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए सभी महाविद्यालयों में रूपरेखा तैयार कर, उसके अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाए।

*कार्निवाल में होगा- "जवान संग सियान वोटर" का सम्मान*

बैठक में जानकारी दी गई कि कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में जिले के जवान के साथ सियान मतदाताओं का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ गरबा के माध्यम से स्वीप कार्यक्रम को प्रोत्साहित करना, सेल्फी ज़ोन का निर्माण, खेल के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना, दीपदान के माध्यम से मतदान के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में सहायक जिला नोडल स्वीप के के वर्मा ने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को नव-मतदाता के रूप में नाम जोड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान इंदिरा कला संगीत विश्विद्यालय खैरागढ़, कृषि महाविद्यालय छुईखदान सहित जिले के समस्त महाविद्यालय स्तर के केंपस एम्बेसडर और निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित हुए।