ग्राम भूलाटोला में कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन
ग्राम भूलाटोला में कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन छुईखदान,,,,,रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को ग्राम भूलाटोला में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के अंतर्गत कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
ग्राम भूलाटोला में कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन
छुईखदान,,,,,रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान द्वारा दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को ग्राम भूलाटोला में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव (रावे) के अंतर्गत कृषक सूचना केन्द्र का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री चंद्रकांत वर्मा, कलेक्टर, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा अपने उद्बोधन में कहा कि यह कृषक सूचना केन्द्र ग्रामवासियों के लिए बहुत उपयोगी होगा। इसके माध्यम से कृषक तकनीकी जानकारी हासिल कर सकते है। कृषक सूचना केन्द्र में छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये विभिन्न कृषि मॉडल, गांव का नक्शा आदि की सराहना की। कृषक सूचना केन्द्र में ड्रिप सिंचाई पद्धति, पाली हाऊस, धान की श्री विधि, खेती में यंत्रीकरण, जीरो एनर्जी कूल चेम्बर, हाइड्रोपोनिक्स, फल सब्जी प्रसंस्करण, नर्सरी उत्पादन, जैविक खेती, मुनगा उत्पाद, वर्टिकल फार्मिंग, बायोकंट्रोल तकनीक, एकीकृत कृषि प्रणाली, उच्च नस्ल की बकरी जमुनापारी और उच्च नस्ल की खाकी कंबेल बत्तख आदि आधुनिक कृषि तकनीको का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के उपयोग का भी प्रदर्शन किया गया तथा ग्राम की महिला स्वसहायता समूह द्वारा बने विभिन्न प्रसंस्कृत कृषि उत्पाद प्रतियोगिता के प्रदर्शन का शुभारंभ कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. गुप्ता ने रावे कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों को सफल उद्यमी बनने की प्रेरणा दी गई एवं किसानों बताया कि वे कृषि संबंधी अपनी समस्या का समाधान कृषक सूचना केन्द्र के माध्यम से कर सकते है तथा ही कृषि फसलों की उन्नत तकनीक को अपनाने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. बी. एस. असाटी] सह प्राध्यापक एवं रावे कार्यक्रम अधिकारी ने छात्रों एवं कृषको को कृषक सूचना केन्द्र की विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा किसानों को विभिन्न उद्यानिकी फसलों के उत्पादन तकनीक के बारे मे बताया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्री रविन्द्र मेहरा, प्रभारी सहायक संचालक (उद्यानिकी) खैरागढ़, श्री लोकमान्य साहू, सहायक संचालक (कृषि), खैरागढ़, श्री सौरभ जंघेल प्रगतशील युवा कृषक जंगलपुर, श्रीमती सावित्री साहू, ड्रोन दीदी खैरागढ़, श्रीमती रामेश्वरी मंडावी, सरपंच ग्राम भूलाटोला उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़िया सांस्कृतिक नृत्य का प्रदर्शन भी किया, जिसको सभी ने सराहा। रावे कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एस. ए. ढेंगे द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अ
तिथियों एवं ग्रामवासियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक, महिला स्व-सहायता समूह, चतुर्थ वर्ष के सभी छात्र-छात्राएं एवं ग्राम भुलाटोला, गुमानपुर, हटबांजा, श्यामपुर, छुईखदान, कोड़का के 400 से भी अधिक कृषकों ने अपनी सहभागिता दर्शायी