महतारी वंदन योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा

महतारी वंदन योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा *- कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों एवं पर्यावेक्षकों को दिए दिशा-निर्देश* *- तिथि निर्धारित कर ग्राम पंचायतवार तथा वार्डवार कैम्प का आयोजन करना सुनिश्चित करें* *खैरागढ़ छुईखदान गंडई 05 फरवरी 2024//*

महतारी वंदन योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें                     कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा

महतारी वंदन योजना के तहत सभी पात्र महिलाओं को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें                   

कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा 

*- कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों एवं पर्यावेक्षकों को दिए दिशा-निर्देश*

*- तिथि निर्धारित कर ग्राम पंचायतवार तथा वार्डवार कैम्प का आयोजन करना सुनिश्चित करें*

*खैरागढ़ छुईखदान गंडई 05 फरवरी 2024//*

कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आज सोमवार को महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के लिए शुरू हुई महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्यशाला आयोजित हुई। उन्होंने कार्यशाला में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा ने कहा कि जिले में इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन हेतु विशेष रूप से ध्यान देते हुए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए आवेदन करने वाली हितग्राही महिलाओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 05 फरवरी से आवेदन लेना शुरू हो गया है, इसके लिए ग्राम पंचायतवार तथा वार्डवार कैम्प आयोजन हेतु तिथि निर्धारित कर लें तथा निर्धारित तिथि व समय का संबंधित क्षेत्रों में मुनादि सुनिश्चित कराएं। साथ ही महिलाओं को इस योजना के तहत् आवश्यक दस्तावेज के संबंध में जानकारी दें, ताकि वे समय पर दस्तावेज के साथ आवेदन जमा कर लाभान्वित हो सकें। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि शासन की इस महत्वपूर्ण योजना से कोई भी पात्र महिलाएं नहीं छूटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समय सीमा निर्धारित कर तथा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर तीव्र गति से फार्म भराएँ तथा शिविर के आयोजन के साथ ही समस्याओं के समाधान के लिए विकासखण्डवार तथा जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती नेहा कपूर, खैरागढ़ एसडीएम श्री प्रकाश राजपूत, छुईखदान एसडीएम सुश्री रेणुका रात्रे, परियोजना निदेशक जितेंद्र साहू, समाज कल्याण विभाग उप संचालक श्री गणेश राम वर्मा, जिला खाद्य अधिकारी श्री भुनेश्वर चेलक, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला परियोजना अधिकारी श्री आरके जामुलकर, डीएमओ चंद्रपाल दिवान, एकीकृत महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनिल बंजारे, खैरागढ़ जनपद पंचायत सीईओ श्री शिशिर शर्मा, छुईखदान जनपद पंचायत सीईओ श्री जेएस राजपूत, खैरागढ़ नगर पालिका सीएमओ श्री प्रमोद शुक्ला, छुईखदान नगर पंचायत श्री कमलनारायण जंघेल, गंडई नगर पंचायत श्री गिरीश कुमार साहू सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की परिवेक्षिकाएं उपस्थित थे। 

*प्रदेश में ’महतारी वंदन योजना’ शुरू*

कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी आरके जामुलकर ने कार्यशाला में बताया कि प्रदेश में ’महतारी वंदन योजना’ 01 मार्च 2024 से सम्पूर्ण छ.ग. में लागू होगी। योजना के अन्तर्गत ऐसी श्रेणी की महिला पात्र होगी, जो विवाहित महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी हो। जिस वर्ष आवेदन किया जा रहा है, उस वर्ष की 01 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम न हो। विधवा, तलाकशुदा, परित्यकता महिला भी इस योजना के लिए पात्र होगी। इस योजना के तहत पात्र महिला को 1000 रूपये प्रतिमाह डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जायेगा। सामाजिक सहायता कार्यक्रम, विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रूपये से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जायेगा।

*आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन शुरू*

आवेदन 05 फरवरी 2024 से निःशुल्क ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र व परियोजना कार्यालय में तथा जिले द्वारा आयोजित कैम्प में उपलब्ध होंगे। आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज जैसे- स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी के संबंध में दस्तावेज (निवास प्रमाण-पत्र/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र), स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड (यदि हो तो), विवाह का प्रमाण पत्र/ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र, विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यकता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड या ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र या कक्षा 10 वी या 12 वीं की अंकसूची, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय-पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस (कोई एक), पात्र हितग्राहियों का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं स्वा-घोषणा पत्र/शपथ-पत्र (आवेदन के साथ संलग्न) अनिवार्य रूप से

जमा करना होगा।

*ऑनलाईन पोर्टल मैं भी आवेदन कर सकते हैं*

 आवेदन करने के लिए ऑनलाईन पोर्टल www.mahtarivandan.cgstate.gov.in

(महतारी वंदन डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओवी डॉट इन) तथा मोबाईल एप द्वारा आवेदन किया जा सकता है, इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत, बाल विकास परियोजना कार्यालय, नगरीय क्षेत्रों में आने वाले वार्डो में तथा आवेदक स्वयं पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि महतारी वंदन योजना की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, एकीकृत बाल विकास परियोजना या आंगनबाड़ी केन्द्रों से सम्पर्क कर सकते हैं।