दावेदारी पर सामाजिक बैठकों का दौर जारी बरई समाज से कपिनाथ महोबिया का प्रस्ताव

दावेदारी पर सामाजिक बैठकों का दौर जारी-बरई समाज से कपिनाथ महोबिया का प्रस्ताव (स्व.राजा देवव्रत के करीबी होनें के साथ ही क्षेत्रीय कार्यकताओं से सीधा संपर्क का लाभ मिलेगा ) छुईखदान-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर राज्य में विपक्ष मे बैठी भाजपा की ओर से इस विधानसभा के लिए अपनें आगामी प्रत्याशी की पहले ही धोषणा की जा चुकी है तो वही कांग्रेस की ओर से ब्लाक अध्यक्षों के माध्यम से दावेदारी मांगी गई थी

दावेदारी पर सामाजिक बैठकों का दौर जारी        बरई समाज से कपिनाथ महोबिया का प्रस्ताव

दावेदारी पर सामाजिक बैठकों का दौर जारी-बरई समाज से कपिनाथ महोबिया का प्रस्ताव,, कांग्रेस पार्टी से कि दावेदारी

(स्व.राजा देवव्रत के करीबी होनें के साथ ही क्षेत्रीय कार्यकताओं से सीधा संपर्क का लाभ मिलेगा )

छुईखदान-आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जहां एक ओर राज्य में विपक्ष मे बैठी भाजपा की ओर से इस विधानसभा के लिए अपनें आगामी प्रत्याशी की पहले ही धोषणा की जा चुकी है तो वही कांग्रेस की ओर से ब्लाक अध्यक्षों के माध्यम से दावेदारी मांगी गई थी चुनंचे कांग्रेस की ओर से अनेकों पदाधिकारीयों,सदस्यों,जनप्रतिनिधियों आदि की ओर से इस बार आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकिट की मांग की गई,जिसे ब्लाक अध्यक्षों की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी की ओर भेज दिया गया है परन्तु इस दावेदारी के बाद भले ही प्रदेश कांग्रेस की ओर से किसे प्रत्याशी बनाना है इसका फैसला आना अभी बाकी है इस बीच अपनी टिकट के प्रति आश्वस्थ दावेदार जो जिस किसी भी समाज से संबंध रखते हैं उनकी ओर से अपने ंसामाजिक बैठकों का दौर तो शुरू ही हो चुका है साथ ही कांग्रेस के एक कार्यकर्ता होनें के नाते क्षेत्र के गांव गांव घर घर तक फैले सूत्रों से संपर्क का दौर ही जारी है,जिसेके तहत भारत की स्वतंत्रता संग्राम में सबसे अधिक संख्या एवं सर्वन्यौछावर की भावना से भाग लेनें वाले नगर के बरई (तम्बोली) समाज की ओर से कपिनाथ महोबिया की दावेदारी के प्रति समाज की ओर से प्रस्ताव किया गया है इसके साथ ही श्री महोबिया भी स्व राजा देवव्रत सिंह के समय से साथ-साथ काम कर रहे अपनें पुरानें कार्यकर्ताओं से दूरभाष व प्रत्याक्ष संपर्क जारी कर दिया है।

     ज्ञात हो कि वर्तमान में जहां देश की आजादी में महोबिया अर्थात बरई (तम्बोली) समाज ने ंस्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजी सेनाओं से संघर्ष करते भयानक यातनाओ केा सहा था वहीं वर्षो तक जेल में भी रहे स्थायी अपंगता स्वीकार किया था इसके अलावा नगर की एक मात्र उद्योग बुनकर सहकारी समिति की स्थापना,यात्रियो के लिए धर्मशाला की स्थापना आदि पुण्य कार्य को अंजाम दिया था जिसका परिणाम है कि आज भी इस समाज के लोग नगर पंचायत जनपद पंचायत आदि में जनप्रतिनिधि के रूप में पहंचते आ रहे है वर्तमान मे ंनगर पंचायत छुईखदान में श्रीमती पार्तिका महोबिया(अध्यक्ष),उमाकांत महोबिया(उपाध्यक्ष) हैं तो वहीं जनपद पंचायत में ललित महोबिया (उपाध्यक्ष )इस तथ्य के साक्षी हैं।

                   विभिन्न पदों पर रहने का मिलेगा लाभ

            वैसे तो कपिनाथ महोबिया शुरु से ही कांग्रेस के बड़े पदों में रहकर कार्य किए है। लेकिन इस चुनाव में छुईखदान नगर से सेनानीयों के परिवार वाले कपिनाथ महोबिया का कांग्रेस की टिकिट की मांग कर रहे है। उनका कहना है। देश की आजादी में हमारे पुर्वजों ने अपना जान न्योछावर कर दिया।जिसे देखते हुए हमारे समाज से कपिनाथर महोबिया को विधानसभा का प्रत्यासी बनाया जावे।प्रेस वार्ता के दौरान समाज के वरिष्ठ प्रमोद महोबिया रज्जु महोबिया ललीत महोबिया जितेन्द्र महोबिया प्रकाश देवेन्द महोबिया भीम महोबिया अनिल महोबिया आशुतोष महोबिया नीरज महोबिया आदि उपस्थित थे।

                    शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बराबर की सक्रियता

             वर्तमान में इस कपिनाथ महोबिया खैरागढ जिला मुख्यालय में ही गत तीस वर्षो से निवासरत है,तथा इस विधानसभा क्षेत्र के अपराजेय योद्धा कांग्रेस के कद्दावर,सक्रिय,प्रजावत्सल,स्व.राजा देवव्रत सिेह के करीबी एवं कृपापात्र में से एक बनकर ही रहे इस नाते भी बताया जाता है कि आपका संपर्क एवं व्यक्तिगत संपर्क और संबंध दूर वनांचल,स लेकर सूदूूर मैदानी क्षेत्रों में निवासरत कार्यकर्ताओं सहित मतदाताओं पक्षकारों फरियादियो से सीधे संपर्क में हैं बताया जाता है कि जीवन भर के सबंध व संपर्क मंे होनें का यही लाभ उनके पक्ष में दिखाई दे रहा है इसके अलावा इस बार विपक्ष की ओर से भाजपा ने खैरागढ निवासी विक्रांत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है तो इस नाते भी खैरागढ के स्थानीय निवासी को भी आजमाया जाना सार्थक एवं बिना धर्मसंकट वाला हो सकता है,जबकि श्री महोबिया छुईखदान क्षेत्र से भी समान रूप से संबंध रखते हैं जिसके तहत इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित ग्राम शाखा के खानदानी किसान व गौंटिया खानदान से भी संबंध रखते हैं अतःइस बार श्री महोबिया के दावेदारी पर भी विचार हो एैसा क्षेत्रीय मतदाताओ की सोंच है और मांग भी देखी जा रही है।