हज पर वही जाते है जिसे रसुल अल्लाह बुलाते है हाफिज सरिफुल हक़ साहब
हज पर वही जाते है जिसे रसुल अल्लाह बुलाते है हाफिज सरिफुल हक़ साहब छुईखदान शहर से चार हाज़ी रवाना हुये हज के लिए हज यात्री शब्बीर खान और उनकी बेगम को रवानगी दी नगर वासियो ने वतन की सलामती की दुआवों के तलबगार हैँ नगरवासी छुईखदान =-=- मुस्लिम हिजरी का आखरी महीना जिल्हीज्जा का मुसलमानो के लिए बहुत ही बड़ा महीना होता हैँ
हज पर वही जाते है जिसे रसुल अल्लाह बुलाते है
हाफिज सरिफुल हक़ साहब
छुईखदान शहर से चार हाज़ी रवाना हुये हज के लिए
हज यात्री शब्बीर खान और उनकी बेगम को रवानगी दी नगर वासियो ने
वतन की सलामती की दुआवों के तलबगार हैँ नगरवासी
छुईखदान =-=- मुस्लिम हिजरी का आखरी महीना जिल्हीज्जा का मुसलमानो के लिए बहुत ही बड़ा महीना होता हैँ इसमें मुसलमान भाई सबसे बड़े तीर्थ (हज ) के लिए जाते हैँ l इस साल पवित्र हज की यात्रा पर जाने वाले हजारो हज जायरिनों के साथ नगर के शब्बीर खान उनकी बेगम सफीना खान मो, सरवर अहमद उनकी बेगम रईस फातिमा सिद्दीकी भी शामिल हो गए है उक्त यात्रा पर जाने से पूर्व जिला मुस्लिम समाज और मुस्लिम जमात छुईखदान व नगर के लोगो ने उनके सफल हज यात्रा व सलामती की दुआ के साथ उनको विदाई दी हैl जहाँ पर हजरत सैयद बाबा गुलाब शाह रह, अ, में फातिहा पढ़कर शहर और वतन की सलामति की दुआ की गईं l
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने शहर और वतन की सलामति की दुआ के लिए गुजारिश की l उसके बाद समाज के लोगो के साथ स्थानीय बाबा गुलाब शाह रहमतुल्लाह अलैह के दरगाह के सामने पहुुचकर हज जायरिन शब्बीर खान और उनकी बेगम सफीना खान की सलामती व सफल यात्रा की दुआओ के साथ रूखसत किया गया ।
उक्त अवसर पर समाज के बुजुर्ग हाजी युसूफ सोलंकी हाफिज सरीफूल हक़ हाफिज हाजी इलियास अहमद हाजी महताब खान जिला मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान निजमुद्दीन खान मुत्वल्ली इब्राहिम खान हाजी शेख आजम शोएब खान पप्पू खान आशु खान अख्तर सोलंकी बाबर खान सैयद आबिद अली रशीद खान इसराइल सोलंकी शेख फरीद मोहम्मद अर्श मोहम्मद आज़म इशाक सोलंकी रेहान बाबा लारेब खान अफरीदी खान अब्बास खान समीर खान आसिफ खान सोहैल खान कय्यूम खान मन्ना खान बाबू खान अल्ताफ खान दिलकश खान रियाज खान फैज इरफ़ान जुनैद अफरोज खान ने हाजियो को राजनांदगाव में दरगाह हजरत जलालूद्दीन रह, अ,में हाजिर हो दुर्ग रवाना हुये l जहाँ से मुंबई के लिए रवाना हुये l जो दिनांक 6 जून को मुंबई से सऊदी अरब के लिए रवाना होंगे l
जमात के ईमाम हाफ़िज़ सरिफुल हक़ ने समस्त मुसलमान भाईयों केा सम्बोधित करते हुए कहा कि ईस्लाम के अनुसार हर एक मुसलमान को यह कोशिश करना चाहिए कि वह अपने पूरे जीवन मे सिर्फ ईमान के साथ जीवन यापन करे अपने वतन के लिए जीए और अपनी ईमान की कमाई से राशि बचाकर रखे और उसी राशि से वह हज की यात्रा करे और अल्लाह के बताए मार्ग
पर चले। क्योकि ईस्लाम के अनुसार अल्लाह बडा ही रहम वाला है।यही कारण है कि वह अपने हर चाहने वालों को अपने घर तक का बुलावा देता है यह भी सही है कि ---हज की यात्रा पर वही लोग जा पाते है जिनको रसुलअल्लाह बुलाते हैं---फिर चाहे वह गरीब हो या अमीर।
इस साल छुईखदान नगर से शब्बीर खान उनकी बेगम सफीना खान मो,सरवर अहमद और उनकी बेगम रईस फातिमा सिद्दीकी सहित चार लोगो का हज पर जाना तय हुआ हैँ l