नवपदस्थ संभागायुक्त जनक पाठक ने ली निर्वाचन संबधी बैठक दिए निर्देश
नवपदस्थ संभागायुक्त जनक पाठक ने ली निर्वाचन संबधी बैठक दिए निर्देश *मतदाता सूची की सूक्ष्मता से जांच करें, कोई त्रुटि न रहे- संभागायुक्त जनक पाठक* *द्वितीय विशेष पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त हुए फार्म का किया अवलोकन* *व्हीआईपी वोटरों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश* खैरागढ़ छुईखदान गंडई,=:27 सितंबर 2023// संभागायुक्त एवं रोल आर्ब्जवर श्री जनक पाठक द्वारा सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन संबधी बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा उपस्थित थे।
नवपदस्थ संभागायुक्त जनक पाठक ने ली निर्वाचन संबधी बैठक दिए निर्देश
*मतदाता सूची की सूक्ष्मता से जांच करें, कोई त्रुटि न रहे- संभागायुक्त जनक पाठक*
*द्वितीय विशेष पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त हुए फार्म का किया अवलोकन*
*व्हीआईपी वोटरों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश*
खैरागढ़ छुईखदान गंडई,=:27 सितंबर 2023// संभागायुक्त एवं रोल आर्ब्जवर श्री जनक पाठक द्वारा सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन संबधी बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा उपस्थित थे।
*मतदाता सूची की सूक्ष्मता से जांच करें, कोई त्रुटि न रहे- संभागायुक्त जनक पाठक*
बैठक में संभागायुक्त जनक पाठक ने जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूची की सूक्ष्मता से जांच करें, कोई त्रुटि न रहे। इस दौरान द्वितीय विशेष पुनरीक्षण के दौरान प्राप्त 6, 7 व 8 फार्म के निराकरण का मतदान केन्द्रवार अवलोकन किया। उन्होंने 4 प्रतिशत से अधिक नए मतदाता जुड़ने वाले मतदान केन्द्र और 2 दो प्रतिशत से अधिक मतदाताओं के नाम विलोपित हुए हैं, उन मतदान केन्द्रों में ईआरओ एवं एईआरओ के द्वारा सभी कार्यों की सूक्ष्मता से जांच करने के निर्देश दिए।
*व्हीआईपी वोटरों की सूची तैयार करने के दिए निर्देश*
बैठक में जिले के सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करने के लिए निर्देश दिया गया। वही निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं में कमी पाए जाने की स्थिति उसे तत्काल दूर करने के निर्देशित किए। संभागायुक्त एवं रोल ऑर्ब्जवर ने स्ट्रांग रूम एवं गणना स्थल की तैयारी के संबंध भी विस्तृत चर्चा की। इसके अलावा व्हीआईपी वोटरों का नाम सूक्ष्मता से जांच करने की बात कही। यह भी हिदायत दी कि जि
ले का कोई व्हीआईपी वोटरों का नाम नहीं छूटना चाहिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डी. एस. राजपूत, प्रकाश राजपूत, एसडीएम रेणुका रात्रे, तहसीलदार प्रीति लारोकर, नेहा ध्रुव, अमरदीप अंचल सहित निर्वाचन से सम्बंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।