21 जुलाई को सिलयारी में होगा गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा महोत्सव

गुरु पूर्णिमा को लेकर चाए वाले बाबा के शिष्यों में उत्साह 21 जुलाई को सिलयारी में होगा गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा महोत्सव *"चाय वाले बाबा" गुरु जी के बड़ी संख्या में शिष्यो की सिलयारी पहुंचने कि संभावना* *आयोजन का यह 25 वां वर्ष है* छुईखदान **** छत्तीसगढ़ के प्रख्यात संत पंं नरेंद्र नयन शास्त्री "चाय वाले बाबा" के गृह ग्राम

21 जुलाई को सिलयारी में होगा गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा महोत्सव

गुरु पूर्णिमा को लेकर चाए वाले बाबा के शिष्यों में उत्साह 

21 जुलाई को सिलयारी में होगा गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा महोत्सव 

*"चाय वाले बाबा" गुरु जी के बड़ी संख्या में शिष्यो की सिलयारी पहुंचने कि संभावना* 

    *आयोजन का यह 25 वां वर्ष है*

छुईखदान **** छत्तीसगढ़ के प्रख्यात संत पंं नरेंद्र नयन शास्त्री "चाय वाले बाबा" के गृह ग्राम सिलयारी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाने की तैयारी आरंभ हो गई है, सिलयारी में गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजन का यह 25 वां वर्ष है, 

         गुरु पूर्णिमा के दिन सुबह दस बजे ग्राम सिलयारी के राधा कृष्ण मंदिर से गुरु जी कि शोभा यात्रा के आगे आगे उड़ीसा के नृत्य दल के साथ शिष्य गण नाचते गाते पुरे नगर भ्रमण करते हुए दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण पहुंचेगी, वंहा पर शिष्य परिचय एवं पंजीयन,गुरु जी के पाद प्रक्षालन, गुरु आरती, दिव्य प्रवचन भक्ति सत्संग के साथ ही साथ छत्तीसगढ़ फेमस भजन गायिका प्रो डॉ विधा सिंह राठौर (इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़) एवं उसके साथियों द्वारा रंगारंग भजन गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित है,अंत में गुरु प्रसादी भी वितरण होगा,

                      इस भव्य आयोजन कि तैयारी जोर-शोर से चल रही है, ज्ञात हो कि चाय वाले बाबा एक मुठ्ठी चांवल देख कर भुत भविष्य वर्तमान बताने व भगवत कथा के प्राप्त चढ़ोत्तरी से 325 से भी अधिक जरूरत मंद बेटियों के विवाह कराने के लिए जाने जाते है, छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों में उनके बड़े पैमाने पर शिष्य हैं, माना जा रहा है कि इस गुरु पूर्णिमा पर बड़े पैमाने पर छुईखदान खैरागढ़ के शिष्य गण भी सिलयारी पहुंचेंगेl 

            शिष्यों में गुरू पूर्णिमा को लेकर भारी उमंग

    गुरु शिष्य के परंपरा में गुरू पूर्णिमा का अलग ही महत्व है l शिष्य इस दिन का इंतजार साल भर करते है l छुईखदान में चाय वाले बाबा"के शिष्यों ने इस बरस गुरु पूर्णिमा के लिए विशेष तैयारी कर रखा है l जिसमे गुरु जी सभी शिष्य सिलियारी धाम पहुंच कर गुरु पूर्णिमा मनाएंगे l जिसे लेकर तैयारियां जोरो है l इस संबंध में शिष्य द्वय छोटे राजा देवराज किशोर दास संजय महोबिया विजय दुबे मुकेश वैष्णव भारत कुंभकार गौतम सेन आदित्य देव वैष्णव सहिंत सभी शिष्यगण 21 जुलाई को सिलीयारी धाम पहुंचने की तैयारी कर लिए है l