कृषि महाविद्यालय में विकसित भारत 2047 संकल्प विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन

कृषि महाविद्यालय में विकसित भारत 2047 संकल्प विचार गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन छुईखदान=-=रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान में माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत @ 2047 संकल्प को गति देने के लिए Ideas from Youth for Viksit Bharat 2047 कार्यक्रम के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कृषि महाविद्यालय में विकसित भारत      2047 संकल्प विचार गोष्ठी कार्यक्रम  का आयोजन

कृषि महाविद्यालय में विकसित भारत 2047 संकल्प विचार गोष्ठी कार्यक्रम 

का आयोजन

छुईखदान=-=रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, छुईखदान में माननीय प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत @ 2047 संकल्प को गति देने के लिए Ideas from Youth for Viksit Bharat 2047 कार्यक्रम के अंतर्गत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री रेणुका रात्रे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), छुईखदान थी एवं कार्य्रकम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ए. के. गुप्ता ने की। यह कार्यक्रम महाविद्यालय में दो दिवस तक चला जिसके प्रथम दिवस में छात्र-छात्राओं हेतु रंगोली, पोस्टर, वाद-विवाद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा द्वितीय दिवस में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी में छात्र-छात्राओं द्वारा विकसित भारत में कृषि-शिक्षा, अनुसंधान, प्रसार एवं विकास हेतु नवाचार विषय पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता डॉ. ए. के. गुप्ता ने छात्राओं को रोल मॉडल बनने हेतु प्रेरित किया साथ ही बताया कि मोबाईल की दुनिया से परे होकर कैसे कार्य कर सकते है तथा दूसरो को भी रोजगार देने वाले तरीको को अपनाने हेतु प्रेरित किया। साथ ही शिक्षा और कौशल से आगे बढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया और नागरिकों के बीच राष्ट्रीय हित और नागरिक भावना के लिए सतर्कता का आह्वान किया। 

 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रेणुका रात्रे, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), छुईखदान द्वारा अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को केन्द्र सरकार द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के बारे में अवगत कराया साथ ही बताया कि शासन-प्रशासन योजनाओं को जनभागीदारी से ही पात्र हितग्राही तक पहुंचाया जा सकता है। 

डॉ. बी. एस. असाटी (सह प्रध्यापक) ने बताया कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए आवश्यक अनुशासन बनाए रखने में विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, तैयारी और समर्पण के साथ-साथ परिवारों के योगदान का भी उल्लेख किया। श्रीमती राजेश्वरी कुर्रे, सहायक प्राध्यापक ने बताया कि विकसित भारत के लक्ष्य के लिए 24 घंटे काम करना है। यह वह वातावरण है जिसे हमें एक परिवार के रूप में बनाना है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रज्ञा पाण्डेय, सहायक प्राध्यापक द्वा

रा किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक डॉ. ओ.पी. सोनवानी, डॉ. परमेश्वर साहू, डॉ. उत्तम कुमार, डॉ. चेतना, डॉ. पंकज भार्गव ने विकसित भारत से संबंधित अपने विचार व्यक्त किये।   

इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया एवं अधिष्ठाता द्वारा विकसित भारत हेतु शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में डॉ. सेवक ढेंगे डॉ. सेवन दास, श्री रायसेन पाल, श्री कोमल प्रसाद गांवरे श्री सुनिल, श्रीमती जलेश्वरी, कु. पूर्णिमा सहित लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. परमेश्वर साहू ने किया। 

-000-