स्वीप कार्य योजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वीप कार्य योजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन *कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलाई*

स्वीप कार्य योजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

स्वीप कार्य योजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलाई*

*खैरागढ़ छुईखदान गंडई 05 अप्रैल 2024//*

 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार ठाकुर की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के सिविल लाइन स्थित गार्डन में स्वीप कार्ययोजना के तहत नगरपालिका के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

                   

इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने महिलाओं को शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए छत्तीसगढ़ी में शपथ दिलाई। साथ ही जिले की नई मतदाता बनी नवविवाहित महिलाओं को गमला देकर मतदान करने को लेकर प्रेरित किया। इस अवसर पर सीएमओ श्री प्रमोद शुक्ला, स्वीप सहायक नोडल श्री केके वर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।