समीना कुरैशी ने गौरवान्वित किया समाज और नगर को
समीना कुरैशी ने गौरवान्वित किया समाज और नगर को समीना कुरेशी को पी.एच.डी. की उपाधि मिली
समीना कुरैशी ने गौरवान्वित किया समाज और नगर को
समीना कुरेशी को पी.एच.डी. की उपाधि मिली
खैरागढ़, छुईखदान गंडई ===***श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा गत 21 सितम्बर को माननीय राज्यपाल श्री रेमन डेका के मुख्य
आतिथ्य में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्थानीय पुराना बस स्टैण्ड निवासी समीना कुरैशी को पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई।
ज्ञात हो कि डॉ. समीना कुरैशी ने अपना शिक्षा में शोध, निर्देशक डॉ. ईश्वर प्रसाद यदु, सहशोध निर्देशक डॉ. शीतल अडगावकर सहायक प्राध्यापक के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत किया।
डॉ. समीना कुरैशी की शैक्षणिक यात्रायें एम.ए., एम.एड., एम. फिल (शिक्षा) एवं डॉक्टर ऑफ फिलासिफी शामिल है। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय दोनों स्तर पर कार्यशालाओं, सेमीनारों और सम्मेलनों में भी भाग लिया है। इन मंचों पर उनकी प्रस्तुतियाँ और योगदानों ने अकादमिक चर्चा को समृद्ध किया है और शिक्षा में समसामयिक मुद्दों पर मूल्यवान अंतदृष्टि प्रदान की है।
समीना कुरेशी ने मुस्लिम समाज को गौरवान्वित किया सज्जाक खान
जिला मुस्लिम समांज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने समीना कुरेशी को पी एच डी के एवार्ड मिलने पर कहा की आज मुस्लिम समाज शिक्षा के क्षेत्र में हर रोज नए आयाम तय कर रहा है आज समीना कुरेशी ने पी एच डी अवार्ड हासिल कर पुरे मुस्लिम समाज को गौरवान्वित किया है मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं l
विशेष उल्लेखनीय है कि डॉ. समीना कुरैशी को पी. एच.डी. की उपाधि के लिये उनकी मौसी स्वर्गीय फौजिया शेख, पूर्व प्रधान पाठिका प्राथ, शाला दाऊचौरा ने विशेष रूप से प्रेरित व प्रोत्साहित किया था। समीना कुरैशी को पी.एच.डी. की उपाधि से नवाजे जाने पर जामा मस्जिद के मुतवल्ली सदर अरसद हुसैन व इम्तियाज हुसैन ने मुबारकबाद दी है।