नगर पंचायत छुईखदान में डेढ़ करोड़ रुपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

शासन की योजना सबके लिये है कार्यों की स्वीकृति आपकी ताकत से मिली है संतोष पाण्डे सांसद की सक्रियता का लाभ मिल रहा है ,, विक्रांत सिंह नगर पंचायत छुईखदान में डेढ़ करोड़ रुपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

नगर पंचायत छुईखदान में डेढ़ करोड़ रुपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन

शासन की योजना सबके लिये है कार्यों की स्वीकृति आपकी ताकत से मिली है संतोष पाण्डे 

 सांसद की सक्रियता का लाभ मिल रहा है ,, विक्रांत सिंह 

 नगर पंचायत छुईखदान में डेढ़ करोड़ रुपए के कार्यों का हुआ भूमिपूजन 

 

छुईखदान==.. के सी जी जिले के नगर पंचायत छुईखदान में आज क्षेत्रीय सांसद के द्वारा लगभग डेढ़ करोड़ के कार्यों की भूमिपूजन किया गया,जिसमें बंगाली डाक्टर के घर से नारद चंद्राकर के घर तक नाली निर्माण एस एल आर शेड का निर्माण लगभग 33 लाख रुपए की लागत से एवं वाहन पार्किंग शेड निर्माण जिसकी लागत 38 लाख रुपए है l अमित चौहान के घर से पवन सैन के घर तक नाली निर्माण अनिल जैन के घर से काली मंदिर से होते हुए मैग्नस पंसारी के घर तक सी सी रोड निर्माण के कार्य का भूमिपूजन किया गया l 

            कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद संतोष पाण्डे ने कहा कि पहली बार नगर पंचायत द्वारा आयोजित ऐसे बड़े कार्यक्रम में आकर खुशी हो रही है उन्होंने कहा कि शासन की योजना सभी वर्ग के लिये होती है और ये स्वीकृति आपकी ताकत से मिली है l हमारा छेत्र पी एम जनममन के तहत आता अब सभी को आवास मिलेगा आपके शहर में 50 बिस्तर का अस्पताल बनकर तैयार हो गया है l इसके लिए मुख्यमंत्री को लाएंगे l ईमानदारी की प्रकाष्ठा का नाम नरेंद्र मोदी की सरकार में है इसी साल से राजनांदगांव में डाक विभाग का संभागीय कार्यालय खुल गया है अब हमे दुर्ग जाने की जरुरत नहीं होगी l राजनांदगांव से खैरागढ़ के बीच चौड़ीकरण सड़क निर्माण होगा जिससे इस छेत्र के व्यवसाय और आवागमन की सुविधा बढ़ेगी l कटघोरा से लेकर डोंगरगढ़ तक की रेल मार्ग का कार्य भी शुरू होने को है मैं 33% आरक्षण के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं l अब 18 लाख आवास बनेंगे ,जिससे कोई ग़रीब अब बेघर नहीं होगा l 

             

            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कोमल जंघेल ने कहा कि छेत्र के विकास के लिए हमारे छेत्र के सांसद संतोष पाण्डे जी कृतज्ञ है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही अब छेत्र में विकास की गति बढ़ गई है l मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते है l

                   कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि अभी प्रदेश में सरकार को बने एक साल हुआ है पूरे क्षेत्र में विकास की गाथा लिखी जा रही है माननीय संसद संतोष पाण्डे जी के द्वारा मंगल भवन छुईखदान में 15 लाख रुपए की लागत से शेड निर्माण कराया है जिसका लाभ अब क्षेत्रवासियों को मिलने लगा है l 

                

                कार्यक्रम में प्रेम नारायण चंद्राकर गिरिराज किशोर खम्मन ताम्रकार राजलक्ष्मी पंसारी भावेश कोचर नवनीत जैन प्रकाश जंघेल ललित जैन जैनेन्द्र जंघेल ज्ञान सिंह यादव उमाकांत महोबिया भावेश कोचर शैव्या वैष्णव विक्रांत चंद्राकर अनुविभागीय अधिकारी रेणुका रात्रे तहसीलदार नेहा ध्रुव मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमलनारायण जघेल प्रशांत चंद्राकर टंडन मुकेश वैष्णव प्रत्यूष भागी भूपेंद्र चौबे सहित नगर पंचायत के पार्षद कर्मचारी सहित नगर वासी उपस्थित थे l