शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता- एडीजे कश्यप खैरागढ़,,,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में 30 जून को विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें न्यायधीश चन्द्र कुमार कश्यप, स्कूल प्राचार्य कमलेश्वर सिंह पैरालीगल वालंटियर गोलूदास साहू,कला प्रजापति की उपस्थिति में विद्यालय के बालिकाओं के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
चालाक या गाड़ी मालिक को करना होता है।
वही विद्यालय आते समय या कहीं भी आते जाते आपको किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत लगती हैं तो आप पुलिस से हर संभव मदद ले सकते हैं उदाहरण के तौर पर न्यायाधीश ने बताया कि अति हर चीज की विनाश का कारण बनता है मोबाइल का कई लोग दुरुपयोग करते हैं किसी भी घटना को नजर अंदाज मत करो जागरूकता से ही किसी बड़ी घटना से बचा जा सकता है और अंत में सभी को कहा कि सफल होने के लिए आप अपना 100% दीजिए क्योंकि सफलता को कोई शॉर्टकट नहीं होता। पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास साहू ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार शरीर के विकास के लिए भोजन आवश्यक है उसी प्रकार जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षा का महत्व है।
कार्यक्रम का संचालन पैरालीगल वॉलिंटियर गोलूदास साहू ने किया और प्राचार्य कमलेश्वर सिंह ने आभार प्रकट किया। उक्त शिविर को सफल बनाने स्कूल के समस्त शिक्षक गण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।