निश्छल मन नही देखे धर्म कृष्ण की भेष में स्कुल पहुंचे मोहम्मद आजम
निश्छल मन नही देखे धर्म कृष्ण की भेष में स्कुल पहुंचे मोहम्मद आजम ( आत्मानंद स्कूल में विभिन्न वेशभूषा में पहुंचे बच्चे,मो आजम बनें श्रीकृष्ण,सबमें चर्चा) छुईखदान-गत दिनो यहां स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में विभिन्न विषयों को लेकर वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसे लेकर यहां पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों में भी खासा उत्साह देखा गया
निश्छल मन नही देखे धर्म कृष्ण की भेष में स्कुल पहुंचे मोहम्मद आजम
( आत्मानंद स्कूल में विभिन्न वेशभूषा में पहुंचे बच्चे,मो आजम बनें श्रीकृष्ण,सबमें चर्चा)
छुईखदान::-कृष्ण जन्माष्टमी के दिन यहां स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल में विभिन्न विषयों को लेकर वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसे लेकर यहां पर अध्यनरत छात्र-छात्राओं सहित उनके पालकों में भी खासा उत्साह देखा गया,साथ ही अपनें बच्चों के इच्छा के अनुरूप उनके वेशभूषा की व्यवस्था करने मे लगभग एक सप्ताह पहले से तैयारी कर रहे थे तो वहीं बच्चे भी अपनें सजावट को लेकर तरह तरह के वेशभूषा को चयन करते नजर आए।
उक्त आयोजन को लेकर एक खास बात यह रही कि इसी आयोजन तिथि के बीच भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव का सुअवसर आया पूरे देश की तरह ही इस वैष्णवी,वैरागी राजाओ की नगरी मे भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही,यहां स्थित महल सहित रियासत कालीन प्राचीन मंदिरो में भी लगभग एक पखवाड़े से साफ सफाई सहित अन्य तैयारीयां जारी रही,घर घर से छोटे बच्चे राधा कृष्ण की वेशभूषा मे ंमदिरों तक पहुंच रहे थे जिसका असर एवं स्वमेंव व्यवस्था होने के चलते घर घर मे राधाकृष्ण की वेशभूषा देखने को मिल रही थी साथ ही बच्चों मे अच्छा खासा उत्साह देखनें को मिला।
इसी बीच यहां स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय स्कूल मे अध्यनरत छात्र मो.आजम खान पिता सज्जाक खान भी प्रभु श्रीकृष्ण की वशभूषा में आज स्कूल पहंुंचे तो संपूर्ण शाला परिवार सहित रास्ते भर देखने वालो का ठिकाना नही रहा लोग आश्चर्य से पूछनें लगे कि एक अलग धर्म से ताल्लुकात रखने के बावजूद भी इस बच्चे के मन मे कितनी कोमलता निश्छलता है कि इनके अपनें पालक से श्रीकृष्ण ही बनने की जिद की और उनके पालक सज्जाक खान एवं उनकी अम्मी ने बच्चे के एक आग्रह को स्वीकारते हुए तैयार हो गए।
यहां यह बताना लाजिमी है कि मो आजम के पिता सज्जाक खान इस नगर पंचायत मे दो बार पार्षद,वर्तमान मे इसी आत्मानद स्कूल जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष होने के साथ ही नवीन जिला-केसीजी के जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष,जिला मुस्लिम जमात के भी जिला अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे हैं तथा उनका यह मानना है कि इस नगर एवं क्षेत्र में सदैव ही गंगा-जमुनी तहजीब एवं भाईचारा पर
स्पर सहयोग की परंपरा रही है तथा हमारे बच्चे निश्छल भाव से यदि किसी आयोजन मे भाग लेना चाहते हैं तो यह हमारे लिए खुशी की बात होती है हमे यह नही देखना चाहिए कि हमारे बच्चे किसी धर्म या सम्प्रदाय के आराध्यों या पात्रों के वेषभूषा मे प्रस्तुत हो रहे है जबकि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हमारे बच्चे समाज को एक अच्छा संदेश दें वह एक स्वस्थ सुदृढ़ एवं सहयोग की भावना वाली समाज की स्थापना हो सके।