मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सभा लेकर प्रधानमंत्री आवास और बेरोजगारीभत्ता की किश्त की जारी*
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सभा लेकर प्रधानमंत्री आवास और बेरोजगारी भत्ता की किश्त की जारी* *प्रधानमंत्री आवास की शेष चार किश्त हुई जारी* *हितग्राही के खाते में आई बेरोजगारी भत्ते की राशि* *वर्चुअल सभा में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, अधिकारी व हितग्राही* खैरागढ़, 30 जून 2023/ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई वर्चुअल सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास और बेरोजगारी भत्ता की किश्त जारी की। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा और कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व हितग्राही उपस्थित थे
*मुख्यमंत्री ने वर्चुअल सभा लेकर प्रधानमंत्री आवास और बेरोजगारी भत्ता की किश्त की जारी*
*प्रधानमंत्री आवास की शेष चार किश्त हुई जारी*
*हितग्राही के खाते में आई बेरोजगारी भत्ते की राशि*
*वर्चुअल सभा में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, अधिकारी व हितग्राही*
खैरागढ़, 30 जून 2023/ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई वर्चुअल सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास और बेरोजगारी भत्ता की किश्त जारी की। इस अवसर पर खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा और कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि व हितग्राही उपस्थित हुए।
*प्रधानमंत्री आवास की शेष चार किश्त हुई जारी*
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की रूकी हुई- पहली, दूसरी, तीसरी एवं चतुर्थ किश्त की राशि ट्रांसफर की गई । ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में गरीब लोगों की जीवनदशा में बदलाव के लिएए उनकी आवासीय समस्या से निजात दिलाने के लिए पक्के मकानों का निर्माण करके उन्हें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना का क्रियान्वयन छत्तीसगढ़ में काफी प्रभावी ढंग से किय जा रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश सरकार की प्रतिबद्धता की परिणति प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और शहरी के रूप में देखी जा सकती है। बेरोजगारी भत्ता अप्रैल और मई महीने में दिया जा चुका है। शुक्रवार को अंतरित की जाने वाली तीसरी किस्त को शामिल करें तो युवाओं के खाते में तीन महीनों में शासन द्वारा किया गया व्यय 80 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपये होगा।
*हितग्राही के खाते में आई बेरोजगारी भत्ते की राशि*
बेरोजगारी भत्ते की राशि जारी करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जिन युवाओं के खाते में यह राशि पहुंची है अगर उन्हें नौकरी मिलती है तो ज्यादा खुशी होगी। बेरोजगारी भत्ता के तहत राज्य सरकार पात्र लाभार्थियों को हर महीने 2500 रुपए भत्ता के रुप में देती है। पहली किश्त के रूप में 16.54 करोड़ रुपये की पहली किश्त 66256 लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी गई थी। दूसरी किश्त से 1 लाख 5 हजार लाभार्थियों को पैसे भेजे गए हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1.05 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में बेरोजगारी भत्ते की दूसरी किश्त के रूप में 32.35 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये थे। योजना का लाभ 12वीं पास 18 से 35 वर्ष के युवाओं को मिलेगा। इस योजना का लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से कम है।
*वर्चुअल सभा में शामिल हुए जनप्रतिनिधि, अधि
कारी व हितग्राही*
वर्चुअल सभा के दौरान खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलाम्बर वर्मा, डोंगरगढ़ विधायक प्रतिनिधि के रूप में शामिल रामजी साहू, पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष रज्जाक खान, मंडी अध्यक्ष संजू चंदेल, राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष गुलशन तिवारी वरिष्ठ समाज सेवी नीलांबर वर्मा, भीखमचंद छाजेड़, पाषर्दगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा प्रधानमंत्री आवास और बेरोजगारी भत्ता के हितग्राही उपस्थित हुए। जिला प्रशासन की ओर से जिला पंचायत नोडल दिलीप कुर्रे, कृषि उपसंचालक राजकुमार सोलंकी, प्रकाश तारम, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे एस राजपूत, सतीश देशलहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हुए।