विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का हुआ निरीक्षण

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का हुआ निरीक्षण *राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, शीघ्र तैयारी करें - कलेक्टर* *अपर कलेक्टर ने स्थल अवलोकन करते हुए मेंटिनेंस कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए* खैरागढ़, 12 सितंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। उस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत ने एफ. सी. आई गोदाम में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का हुआ निरीक्षण

विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का हुआ निरीक्षण

*राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, शीघ्र तैयारी करें - कलेक्टर*

*अपर कलेक्टर ने स्थल अवलोकन करते हुए मेंटिनेंस कार्य पूर्ण करने निर्देश दिए*

खैरागढ़, 12 सितंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। उस दौरान अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी डी एस राजपूत ने एफ.

सी. आई गोदाम में बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

*राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, शीघ्र तैयारी करें - कलेक्टर*

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए, शीघ्र तैयारी करें। उन्होंने स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर डी एस राजपूत ने स्ट्रांग रूम की तैयारियों के साथ ऑब्जर्वर रूम, ऑपरेटर रूम, एवं अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम में आवश्यक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। अपर कलेक्टर ने मतगणना स्थल, राजनैतिक दलों के लिए आवागमन, आगमन बहिर्गमन, बैरिकेटिंग, पार्किंग, पेयजल, शौचालय आदि के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान लोकनिर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री ललित वाल्टर तिर्की, एसडीओ संजय जागृत, नान से नीलिमा ठक्कर और संदीप सहित निर्वाचन विभाग शाखा के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।