कृषि महाविद्यालय छुईखदान में मनाया भगवान श्री बलराम जयंती
कृषि महाविद्यालय छुईखदान में मनाया भगवान श्री बलराम जयंती जयंती के अवसर पर हुआ किसान दिवस का आयोजन* छुईखदान==,, रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र छुईखदान
कृषि महाविद्यालय छुईखदान में मनाया भगवान श्री बलराम जयंती
जयंती के अवसर पर हुआ किसान दिवस का आयोजन*
छुईखदान==,, रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र छुईखदान में भगवान श्री बलराम जयंती के अवसर पर किसान दिवस कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 09/09/2024 को किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि देवता भगवान श्री बलराम जी के तैलचित्र की पूजा अर्चना कर प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डाॅ. अविनाश कुमार गुप्ता के द्वारा अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना एवं भगवान श्री बलराम जी पर प्रकाश डाला गया। साथ ही प्राकृतिक खेती के स्तंभ जैसे जीवामृत, बीजामृत एवं आच्छादन (मल्चिंग) के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए प्राकृतिक खेती के लाभ पर जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, नगर पंचायत छुईखदान की अध्यक्षा श्रीमति पार्तिका संजय महोबिया, के द्वारा क्षेत्र के कृषकों को प्राकृतिक खेती से जुडने का आग्रह किया गया। साथ ही उन्होने उपस्थित महिला स्व-सहायता समूहो के द्वारा किये गये उत्कृष्ठ कार्यो की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान श्री केशलाल जंघेल ने कहा कि प्राकृतिक खेती पर्यावरण का पूरक है तथा प्राकृतिक खेती के कारण जैव विविधता का संवर्धन किया जा सकता है। राधाकृष्ण महिला स्व-सहायता समूह कोडका की सदस्या श्रीमति लोकेश्वरी साहू के द्वारा प्राकृतिक कृषि के माध्यम से विभिन्न उत्पादों के निर्माण तथा उपयोग के बारे मे अपना अनुभव साझा किया गया।
किसान सजे लाल जघेंल हुए पुरुस्कृत
उक्त कार्यक्रम में छेत्र के सजग किसान कृषक श्री सजेलाल जंघेल गुमानपुर को उन्नत कृषि करने के लिए पुरुस्कृत किया गया ,, एवम श्री सुखराम मण्डावी हाटबंजा, श्रीमति लोकेश्वरी साहू कोडका एवं रवि साहू छुईखदान को कृषि के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल हेतु उत्कृष्ठ किसान सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री सज्जाक खान अध्यक्ष जिला प्रेस क्लब जिलाःखैरागढ-छुईखदान-गण्डई ने किसानों की वर्तमान परिस्थिति पर किसानो को संबोधित करते हुए कहा की आज हमारा देश विश्व में कृषि प्रधान देश के रुप पहचान बनाने में सफल हुए है,हमे प्राकृतिक कृषि पद्धति को अपनाना चाहिए l जिससे किसान सुदृढ़ होंगे,,,
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के डाॅ. बी.एस. असाटी, सह प्राध्यापक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं कृषको को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में आयोजित भगवान श्री बलराम जयंती के अवसर पर किसान दिवस पर माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय कृषि मंत्री छ.ग. शासन के अभिभाषण का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्री गजेन्द्र ठाकरे, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी,जिलाःखैरागढ-छुईखदान-गण्डई, श्री संजय महोबिया जनप्रतिनिधि, श्री विरेन्द्र डहरिया अनुविभागीय अधिकारी (कृषि) छुईखदान, पद्मवतीपुर के सरपंच जैनेंद्र जंघेल श्री गणेश वैष्णव श्री कामदेव जंघेल, विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ. परमेश्वर कुमार साहू, डाॅ. चेतना, डाॅ. प्रज्ञा पाण्डेय, डाॅ. ओ.पी. सोनवानी, श्रीमति टामिन, डाॅ. अरविन्द कुमार नंदनवार, डाॅ. एस. ए. ढेंगे, डाॅ. कन्हैया
लाल, सुश्री भावना, लिपिक श्री कोमल प्रसाद गांवरे, श्री सुनील कुमार मधुकर, श्रीमति जलेश्वरी कंवर तथा कृषि महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐ सहित महिला स्व-सहायता समूह एवं अंचल के लगभग 65 कृषक उपस्थित रहे।
* * *