कलेक्टर ने किसानों का धान तौलकर किया खरीदी का शुभारंभ

कलेक्टर ने किसानों का धान तौलकर किया खरीदी का शुभारंभ *उपार्जन केंद्र में किसानों कोई असुविधा न हो - कलेक्टर* *कलेक्टर की प्रेरणा से किसानों ने पैरादान का लिया संकल्प* *किसानों के पैरादान के निर्णय का किया स्वागत, सभी से पैरादान की अपील की* *प्रथम दिवस कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र गाड़ाडीह और बाजार अतरिया का किया निरीक्षण* *प्रथम धान विक्रेता चंद्रशेखर और यशोदा बंजारे करेंगे दो-दो ट्राली पैरादान*

कलेक्टर ने किसानों का धान तौलकर किया खरीदी का शुभारंभ

कलेक्टर ने किसानों का धान तौलकर किया खरीदी का शुभारंभ

*उपार्जन केंद्र में किसानों कोई असुविधा न हो - कलेक्टर*

*कलेक्टर की प्रेरणा से किसानों ने पैरादान का लिया संकल्प*

*किसानों के पैरादान के निर्णय का किया स्वागत, सभी से पैरादान की अपील की*

*प्रथम दिवस कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्र गाड़ाडीह और बाजार अतरिया का किया निरीक्षण*

*प्रथम धान विक्रेता चंद्रशेखर और यशोदा बंजारे करेंगे दो-दो ट्राली पैरादान*

खैरागढ़,छुईखदान गंडई 01 नवंबर 2023// कलेक्टर गोपाल वर्मा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शासन द्वारा धान खरीदी के प्रथम दिवस उपार्जन केन्द्र गाड़ाडीह और बाजार अतरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों का धान तौलकर खरीदी का शुभारंभ किया।

*उपार्जन केंद्र में किसानों कोई असुविधा न हो - कलेक्टर*

कलेक्टर गोपाल वर्मा ने धान उपार्जन केन्द्र गाड़ाडीह और बाजार अतरिया का निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और समिति प्रबंधकों को निर्देशित करते हुए कहा कि धान बेचने हेतु उपार्जन केंद्र में किसानों कोई असुविधा न हो, इस बात का ध्यान रखें। धान खरीदी करने से पहले गाड़ाडीह और बाजार अतरिया समिति द्वारा आद्रतामापी से धान की आद्रता क्रमश 14 प्रतिशत और 12 प्रतिशत मापी गई। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों और किसानों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपार्जन केन्द्र में क्रय की जाने वाली धान साफ सुथरी और आद्रता 17 प्रतिशत से कम हो। शासन द्वारा निर्धारित दर पर धान खरीदा गया, जानकारी दी गई कि अलग से प्रोत्साहन राशि किसानों के खाते में आएगी। विभागीय जानकारी प्राप्त होने तक प्रथम दिवस 35 उपार्जन केन्द्रों में 215 किसानो से 9 हजार 4 सौ 40 क्विंटल धान खरीदी की गई।

*कलेक्टर की प्रेरणा से किसानों ने पैरादान का लिया संकल्प*

धान खरीदी के प्रथम दिवस कलेक्टर गोपाल वर्मा ने श्रीमती यशोदा बंजारे और चंद्रशेखर वर्मा के धान को कांटे पर तौलकर खरीदी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर की प्रेरणा से किसानों ने पैरादान का स्वस्फूर्त संकल्प लिया।इस वर्ष जिले के प्रथम धान विक्रेता चंद्रशेखर वर्मा और यशोदा बंजारे ने दो-दो ट्राली

पैरादान करने की इच्छा व्यक्त की। इस पर कलेक्टर ने किसानों के पैरादान के निर्णय का स्वागत किया और सभी किसानों से पैरादान को अपील की। समितियों को निर्देश दिया कि पंजी पैरादान करने वाले किसानों के नाम संधारित करें।

*अधिकारी, समिति प्रबंधक और किसान हुए उपस्थित*

धान खरीदी शुभारंभ और केंद्र निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर डीएस राजपूत, खाद्य अधिकारी भुनेश्वर चेलक, जिला विपणन अधिकारी चंद्रशेखर दीवान, खाद्य निरीक्षक सागर, डॉ मकसूद, संजय देवांगन, समिति प्रबंधक संतोष वर्मा, समिति प्रभारी किशोरी लाल चंदेल, प्रथम धान विक्रेता किसान चंद्रशेखर वर्मा और यशोदा सुंदर बंजारे सहित अन्य संबंधित अधिकारी, स्टॉफ और किसान उपस्थित थे।