अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखी लोगों की जागरूकता
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखी लोगों की जागरूकता (अधिकारी कर्मचारियों व्यापारियों नौजवानों महिलाओं से भरा रहा मैदान ) स्वस्थ्य रहना है तो योग से मित्रता कर लो -पार्तिका महोबिया छईखदान-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस धर्मनगरी में भी योग के प्रति लोगों मे अच्छा
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दिखी लोगों की जागरूकता
(अधिकारी कर्मचारियों व्यापारियों नौजवानों महिलाओं से भरा रहा मैदान )
स्वस्थ्य रहना है तो योग से मित्रता कर लो -पार्तिका महोबिया
छईखदान-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस धर्मनगरी में भी योग के प्रति लोगों मे अच्छा खासा उत्साह देखनें को मिला,लोगों के उत्साह एवं उपस्थिति को देखकर साफ लग रहा था कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महज कोई सरकारी आयोजन नही अपितु यह जन जन का आयोजन एवं आवश्यकता बन गया है जिसे लोग पूरे मन से स्वीकार कर अब अपने जी
वन का एक अंग बना लिए हैं इस कड़ी एवं आयोजन मे नगर की नौनिहालों महिलाओं नें भी बढ़चढ़ कर भाग लिया एवं वर्ष भर संचालित योग शिविर के प्रशिक्षणार्थी गण अनेकों योगासन का निर्बाध रूप से प्रदर्शन कर योग और स्वास्थय के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
उक्त अवसर पर नगर के वयोवृद्ध एवं योग समिति के प्रारंभिक सदस्य राजकुमार जैन (89 वर्ष ) नें इस आयु मंे भी अपने उत्तम स्वास्थय के राज के रूप में योग अनुसार जीवन यापन किए जाने को मूल बताया इसी क्र्रम में उन्होनें नें नगर पंचायत द्वारा संचालित जीम एवं बैडमिंटन हाल मे प्रातःकाल चलने वाले योग शिविर मे हाल के कांच खिड़कियों की हालात पर चिंता जताते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिकारी से निवेदन भी किया कि खेल के मैदान हमारी आने वाली पीढ़ी के स्वास्थय का केंन्द्रबिन्दू है इन स्थानेंा के अस्तित्व को बचाए रखना हम सबकी जवाबदारी है इसका पुनरूद्धार किया जाए,जिस पर उपस्थित अध्यक्षा एवं नगर पंचायत अधिकारी की ओर से आवश्यक मरम्मत किए जानें का आश्वासन दिया गया।
वहीं कार्यक्रम की मुख्यअतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया ने कहा कि वे एक गृहिणी के साथ ही जनसेवक भी है इसके बावजूद वे नियमित योग के लिए अपना समय निकाल ही लेती है जिसके पीछे का कारण यह है कि वे जब से योग करना प्रारंभ की हैं तक से उनके स्वास्थय मे आमूलचूल परिवर्तन दिखा है वे स्वयं को इन व्यस्तताओ के बीच भी क्षमता से भरपूर पाती है इस कारण से समाज के हर नर नारी नौजवान या वृद्ध को निःसंकोच योग की कक्षाएं ज्वाइन करनी चाहिए, एवं यो से मित्रता कर लेने की सलाह दी।जबकि विशेष अतिथि जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष सज्जाक खान ने भावी पीढ़ीयो के स्वास्थय एवं दिर्घायु जीवन के लिए योग केा एक सहज एवं सरल मार्ग बताते हुए कहा कि यदि आप पसीना बहाकर मेंहनत नही करना चाहते तो योग इसका सरल विकल्प है योग में वह सभी योग्यता मौजूद है जो भारी मेहनत मे है अत आप सभी से अनुरोध है कि स्वस्थ भारत की प्राचीन विद्या योग को पुर्नजिवित कर घर घर तक पहुंचाएं। आज पुरा विश्व योग दिवस मना रहा है। इससे यह स्पष्ठ हो जाता है। कि भारत में प्रचलित योग के द्वारा पुरा विश्व स्वास्थ्य लाभ ले रहा हैं।
कार्यक्रम में पहुंचे अधिकारी कर्मचारी
आज हुए योग दिवस के अवसर पर योग करने के लिए पुरा शासकीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। जिसमें जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे एस राजपुत स्वामी आत्मानंद स्कुल के प्राचार्य हिरान्तक द्विवेदी कन्या हायर सेकेन्डरी स्कुल के प्राचार्य श्रीमती भारती रजक योगाचार्य मोहन जंघेल कृषि महाविद्वालय केे ओमनारायण वर्मा जी पी.डब्ल्यू डी के राधेश्याम वर्मा जी नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल श्यामलाल वर्मा प्रशान्त चन्द्राकर काप्रेटिव बैंक के मैनेजर सुकदेव जंघेल समिति के सदस्य संजय महोबिया सुरज यादव सोहन पाल नंद चंदेल छन्नु कुम्भकार विवेकानंद स्कुल के प्राचार्य आदित्यदेव वैष्णव अशोक चन्द्राकर रंजीता वेष्णव किशोर उकेमोति ध्रुव नम्रता सिंह घृतिका देवांगन दीपा साहु बरख जनबंघु भुपन्द्र चौबे भागी कुम्भकार मुकेश वैष्णव मोहन सार्वा पार्षद और जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। योगा का संचालन योगाचार्य मोहन जंघेल न प्रशासन द्वारा प्रदत्त योगाभ्यास से कराया और योग समिति के सदस्यों ने योग के आसनों का प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया ।