चाय वाले बाबा ने और जरूरत मंद दो बेटियों की किया मदद

चाय वाले बाबा ने और जरूरत मंद दो बेटियों की किया मदद गुरु जी ने 52 हजार रुपए नगद दे कर जमा कराया बेटियों के स्कूल का फीस *लगभग 300 जरुरतमंद बच्चों का प्रतिवर्ष पढाई का खर्च वहन करते हैं "चाय वाले बाबा"*

चाय वाले बाबा   ने और जरूरत मंद दो बेटियों की किया मदद

चाय वाले बाबा

ने और जरूरत मंद दो बेटियों का किया मदद

गुरु जी ने 52 हजार रुपए नगद दे कर जमा कराया बेटियों के स्कूल का फीस

*लगभग 300 जरुरतमंद बच्चों का प्रतिवर्ष पढाई का खर्च वहन करते हैं "चाय वाले बाबा"* 

सिलयारी धाम*** कौशल प्रदेश के प्रसिद्ध संत पंं नरेंद्र नयन शास्त्री जी,"चाय वाले बाबा" (गुरु जी) ने उनके मंदिर परिसर में मदद मांगने पहुंची दो बहनों को निराश नहीं किया बल्कि भरपूर सहयोग किया, व आशीर्वाद भी दिया,

ज्ञात हो कि मंदिर परिसर में गुरु जी का दरबार चल रहा था, दरबार में दो छोटी छोटी बिटिया भी आई थी, गुरु जी को देख कर दोनों बहनें रोने लगी गुरु जी ने उनसे पूछा क्या हो गई बिटिया क्यों रो रही हो,तब उन दोनों बेटी ने बताया कि वो लोग बहुत ही मध्यम वर्गीय परिवार से हैं उनके पिता जी का इसी वर्ष एक दुर्घटना के चलते निधन हो गया है,वे आगे पढ़ना चाहतीं हैं, और पढ़ाई में बहुत होशियार भी है लेकिन फीस पटाने में आर्थिक तंगी के चलते काफी दिक्कत हो रही हैं, गुरु जी रोते हुए बेटियों के अन्य दुख व तकलीफ़ को सुन स्वयं गुरु जी के व मंदिर परिसर में उपस्थित सभी श्रद्धालु जनों के आंखों में आसूं आ गए, 

गुरु जी ने पिछले सप्ताह नागपुर में शत चंडी यज्ञ से प्राप्त दक्षिणा 52000/रुपए को तुरंत दोनों बहनों को स्कूल फीस पटाने सब के सामने दान कर दिया, और आगे भी उनके पढाई लिखाई कराने का गुरु जी ने जिम्मा भी लिया,ज्ञात हो कि लगभग तीन सौ बच्चों के पढ़ाई का खर्च गुरु जी प्रतिवर्ष स्वयं वहन करते हैं, और सिलयारी में गुरु जी से जो भी जरूरत मंद सहयोग मांगने आते हैं उसे कभी निराश नहीं करते, और हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं गुरु जी के इस पुनीत कार्य के लिए गुरु परिवार छुईखदान /खैरागढ़ के तरफ से गुरुदेव जी को दंडवत प्रणाम व जनकल्याण की आपकी यह भावना हमारे लिए सदैव प्रेरणास्पद है ???????? ????????????????