फुटबॉल स्पर्धा में दंतेश्वरी महिला विंग और डि्म्स फुटबॉल एकादमी ने जीता खिताब*
खैरागढ़ : फुटबॉल स्पर्धा में दंतेश्वरी महिला विंग और डि्म्स फुटबॉल एकादमी ने जीता खिताब* *अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान हुआ आयोजन* *समारोह में शिवानी परिहार बनी संगठन की प्रदेश महासचिव* खैरागढ़ : 16 -06-2023 खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा का समापन समाजसेवी नलिनी मेश्राम के मुख्य आतिथ्य और नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन इकाई खैरागढ़ और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।
*खैरागढ़ : फुटबॉल स्पर्धा में दंतेश्वरी महिला विंग और डि्म्स फुटबॉल एकादमी ने जीता खिताब*
*अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान हुआ आयोजन*
*समारोह में शिवानी परिहार बनी संगठन की प्रदेश महासचिव*
खैरागढ़ के ऐतिहासिक राजा फतेह सिंह खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल स्पर्धा का समापन समाजसेवी नलिनी मेश्राम के मुख्य आतिथ्य और नगरपालिका अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक न्याय संगठन इकाई खैरागढ़ और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में अतिथियों के द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया।
*दंतेश्वरी महिला विंग और डि्म्स फुटबॉल एकादमी रही विजेता*
संगठन अध्यक्ष राज्य महिला विंग रानी राजलक्ष्मी तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों और युवाओं में खेल भावना के विकास हेतु जिला पुलिस के सहयोग से यह आयोजन किया गया था। तीन दिनों तक चलने वाले स्पर्धा में लगभग 10 टीमों ने भाग लिया था। सभी मैच में बेहतर प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग में दंतेश्वरी महिला विंग विजेता बनी और पुरुष वर्ग में डि्म्स फुटबॉल एकादमी ने खिताब जीता। उपस्थित अतिथियों ने आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को ट्राफी, स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। फुटबॉल स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा और संगठन अध्यक्ष से हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
*समारोह में शिवानी परिहार बनी संगठन की प्रदेश महासचिव*
संगठन अध्यक्ष राज्य महिला विंग रानी राजलक्ष्मी तिवारी और जिला अध्यक्ष कोयल श्रीवास्तव ने बताया कि समारोह में शिवानी परिहार को संगठन का प्रदेश महासचिव बनाया गया।
आगे कहा कि यह आयोजन संगठन के महाअभियान "जिओ और जीने दो" के तहत किया गया। समापन कार्यक्रम में एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले, थानेदार राजेश देवदास, जफर हुसैन, नदीम मेमन उपस्थित थे। मैच संचालन हेतु सुशीलकांत पांडे, जमीर कुरैशी, कन्हैया पटेल, तौकीर कुरैशी ने योगदान दिया। आयोजन समिति की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह एवं राष्ट्रीय सचिव ईश्वर जोशी एवं और प्रदेश अध्यक्ष राकी रिनाल्ड एंथोनी, जिला अध्यक्ष कोयल श्रीवास्तव, मीनाक्षी जंघेल, नीता अग्रवाल, रैना सुयश सिंह, शिवानी परिहार, अंजू शर्मा, स्मिता चौरे, हेमलता जैन, लक्ष्मी लता जैन सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, नागरिक, अधिकारी, फुटबाल दर्शक और मीडिया के लोग उपस्थित हुए।