खैरागढ़ : कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में बेहतर प्रदर्शन के दिए निर्देश*
खैरागढ़ : कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में बेहतर प्रदर्शन के दिए निर्देश* *"सी-मार्ट के प्रदर्शन और जाति प्रमाण पत्र बनाने में गति लायें"- श्री गोपाल वर्मा* *"गौठानों में गोबर खरीदी की समीक्षा कर प्रदर्शन को बेहतर करें"- कलेक्टर* *बेरोजगारी भत्ता प्रकरण लंबित नही, जिले की स्थिति बेहतर*
*खैरागढ़ : कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में बेहतर प्रदर्शन के दिए निर्देश*
*"सी-मार्ट के प्रदर्शन और जाति प्रमाण पत्र बनाने में गति लायें"- श्री गोपाल वर्मा*
*"गौठानों में गोबर खरीदी की समीक्षा कर प्रदर्शन को बेहतर करें"- कलेक्टर*
*बेरोजगारी भत्ता प्रकरण लंबित नही, जिले की स्थिति बेहतर*
खैरागढ़, 22 जून 2023/ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री घोषणाओं के क्रियान्वयन की स्थिति और विभिन्न विभागों के रोजगार मूलक और जनहितैषी योजनाओं की जानकारी लेकर निर्देश दिए।
*"गौठानों में गोबर खरीदी की समीक्षा कर प्रदर्शन को बेहतर करें"- कलेक्टर*
बैठक में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने गौठानों में औसत से कम गोबर खरीदी किए जाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि गौठानों में गोबर खरीदी की समीक्षा कर प्रदर्शन को बेहतर करें। आगे कहा कि इसे लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक सक्रिय गौठान में न्यूनतम दो क्विंटल गोबर खरीदी की जानी चाहिए। इसके अलावा पंचायत और गौठान समिति के परस्पर समन्वय से स्थानीय स्तर की समस्याओं का निराकरण करें। सभी गौठानों में गोबर खरीदी नियमित रूप से अधिक मात्रा में होनी चाहिए। उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा करते हुए कहा कि अगर संसाधनों की कमी है तो तत्काल जानकारी दें और उसे पूरा करें। ग्रामीणों के आयमूलक गतिविधियों को बेहतर ढंग से कार्य करें।
*"सी-मार्ट के प्रदर्शन और जाति प्रमाण पत्र बनाने में गति लायें"- श्री गोपाल वर्मा*
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने सी-मार्ट और जाति प्रमाण पत्र बनाने की स्थिति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सी-मार्ट के प्रदर्शन और जाति प्रमाण पत्र बनाने में गति लायें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले के सभी रीपा केंद्रों में रोजगार मूलक आवश्यक मशीनरी की उपलब्धता सुनिश्चित कर गतिविधियां प्रारंभ करें। निर्माण कार्यों के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि सभी निर्माण कार्य जून के अंत तक पूर्ण कर लिए जाएं। साथ ही उन्होंने शाला में प्रवेश लेने वाले छात्रों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। छात्रावास आश्रमों में अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण की जानकारी देना सुनिश्चित करे। जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। कितना कार्य पूर्ण हो चुका है? और कितना किया जाना शेष है? की जानकारी विभाग प्रमुख तत्काल दें।
*बेरोजगारी भत्ता प्रकरण लंबित नही, जिले की स्थिति बेहतर*
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री वर्मा ने समय-सीमा की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और प्राथमिकता से अधूरे कार्य को पूर्ण करने को कहा मुख्यमंत्री की घोषणा अत्यंत ही महत्वपूर्ण है, इसे प्राथमिकता से लेकर पूर्ण करने निर्देश दिए। बेरोजगारी भत्ते की स्थिति की जानकारी ली और लंबित प्रकरण न होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ता में हमारे जिले कि स्थिति काफी अच्छी है। कलेक्टर ने तहसील कार्यालयों में प्राप्त होने वाले आवेदन के लिए पंजी संधारित करने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग के अधिकारियों से कोर्ट में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की और निराकरण में तेजी लाने कहा। सोसाइटी में खाद-बीज की उपलब्धता और स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान कार्ड को अभियान चलाकर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
*बैठक में अधिकारी-कर्मचारी रहे उपस्थित*
समय सीमा की समीक्षा बैठक में संयुक्त कलेक्टर प्रकाश राजपूत, डिप्टी कलेक्टर टंकेश्वर साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रेणुका रात्रे, जिला पंचायत नोडल अधिकारी दिलीप कुर्रे, नेहा ध्रुव, मोक्षदा देवांगन, राजकुमार सोलंकी, रविन्द्र मेहरा, गणेश राम वर्मा, प्रकाश तारम, टी.ए. खान, भुनेश्वर चेलक, आर. के जामुलकर, सी. एल. शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित हुए।