निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी कर्मचारी
निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी मतगणना होते तक पूरी निष्ठा एवम जिम्मेदारी से करे कार्य*- *कलेक्टर* *मीडिया सेंटर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी वीवीटी दल करेंगे सक्रियतापूर्वक कार्य* *कलेक्टर ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए सभी नोडल अधिकारियों की ली बैठक* खैरागढ़ छुईखदान गंडई =-18 अक्टूबर 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली।
*निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी मतगणना होते तक पूरी निष्ठा एवम जिम्मेदारी से करे कार्य*- *कलेक्टर*
*मीडिया सेंटर, एफएसटी, एसएसटी, वीएसटी वीवीटी दल करेंगे सक्रियतापूर्वक कार्य*
*कलेक्टर ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए सभी नोडल अधिकारियों की ली बैठक*
खैरागढ़ छुईखदान गंडई =-18 अक्टूबर 2023
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपाल वर्मा ने विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के सुचारू संपादन के लिए कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नोडल अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि निर्वाचन के संपूर्ण वैधानिक दायित्वों का निर्वहन सभी अधिकारी ईमानदारी एवम समन्वित तरीके से करे। उन्होंने कहा की निर्वाचन कार्य में लगे कोई भी अधिकारी कर्मचारियो को किसी भी प्रकार की समस्या हो बेधड़क मुझसे पूछ सकते है, कोशिश यही होगी की उन्हे हर संभव मदद मिले। बैठक में उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को उनके दिए गए दायित्वों एवं कार्यो की विस्तारपूर्वक समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए। श्री वर्मा ने कहा कि मतदान दल का गठन, सेक्टर अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति, वाहन प्रभारी, राजनीतिक दलों तथा मीडिया की बैठक सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्य निरंतर जारी रहेंगे। उन्होंने बताया की यातायात की व्यवस्था के लिए वाहन व्यवस्था, रूट चार्ट और निर्वाचन में लगे अधिकरी कर्मचारियो के प्रशिक्षण जैसे कार्य महत्वपूर्ण है। निर्वाचन संबंधी किसी भी कार्य में लापरवाही और कोताही जरा सी भी बर्दास्त नही की जाएगी। उन्होंने ईव्हीएम, वीवीपेट की एफएलसी, कमीशनिंग, ईव्हीएम वीवीपैट रिटर्निंग ऑफिसर को उपलब्ध कराने, एमसीएमसी मीडिया सेल जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए पूर्व तैयारी रखे के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन से संबंधित सभी कार्यों को सावधानी के साथ सक्रियतापूर्वक पूर्ण करने के लिए सभी अधिकारी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें। इसी प्रकार स्थैतिक निगरानी दल, उडऩदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, वीडियो अवलोकन टीम तथा आदर्श आचरण संहिता हेतु नियुक्त दल, डाक मतपत्र, व्यय लेखा दल, मतगणना कर्मचारी सभी अच्छी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करें। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी एस राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नेहा कपूर, श्रीमती आभा तिवारी, डिप्टी कॉल कलेक्टर श्री टंकेश्वर साहू सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे।