योग करने वाला कभी बीमार नहीं पड़ेगा गिरिराज किशोर दास
योग करने वाला कभी बीमार नहीं पड़ेगा गिरिराज किशोर दास 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पंचायत छुईखदान में किया गया सामूहिक योगाभ्यास प्रजापति ब्रह्मकुमारी संगठन के किया पौधा रोपण पर्यावरण संरक्षण का संदेश*

योग करने वाला कभी बीमार नहीं पड़ेगा गिरिराज किशोर दास
11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पंचायत छुईखदान में किया गया सामूहिक योगाभ्यास
प्रजापति ब्रह्मकुमारी संगठन के किया पौधा रोपण पर्यावरण संरक्षण का संदेश*
छुईखदान== पूरा विश्व में आज योग दिवस मनाया जा रहा है।जिसे लेकर आज हम भी यहां पर एकत्रित हुए हैं जो व्यक्ति योग करेगा वो निरोग रहेगा।कहने का मतलब योग करने वाला कभी बीमार नहीं पड़ेगा,, उक्त उद्बोधन आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज गिरिराज किशोर दास ने कहा । उन्होंने आगे बताया कि आज पूरे विश्व में योग के नाम हमारे भारत देश को नाम और सम्मान मिल रहा है।
आज 11 विश्व योगा दिवस के अवसर नगर पंचायत छुईखदान द्वारा मंगल भवन टिकरी पारा में योग शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें शहर के सभी विभाग प्रमुख कर्मचारी अधिकारी जनप्रतिनिधियों ने स्वास्थ्य छुईखदान के लिए योगा किया ।और स्वास्थ्य छुईखदान के नारे लगाए।
योग शिक्षक मोहन जांघेल ने कराया योग
आज हुए 11विश्व योग दिवस में नगर के योगा शिक्षक मोहन जांघेल ने लगातार हर एक आसन को आसान तरीके से प्रदर्शित कर आम लोगो को योगा करना सिखाया ।ज्ञात हो कि नगर में पिछले आठ साल से योग निःशुल्क स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में पूरा साल भर संचालित होता है जिसमें नगर के छात्र आमजन सहित नगरवासी बढ़चढकर हिस्सा लेते आए है।
कार्यक्रम में एस डी एम अविनाश ठाकुर के द्वारा स्वास्थ्य रहने के लिए सभी उपस्थित जनों को शपथ दिलाया गया। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी कमल नारायण जंघेल बी एम ओ डॉ,मनीष बघेल वन परिक्षेत्र अधिकारी अशोक वैष्णव पूर्व अध्यक्ष गिरिराज किशोर दास योग समिति के अध्यक्ष संजय महोबिया जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष सज्जाक खान प्रेरणा संस्था के अध्यक्ष अशोक चंद्राकर यशवन्त जांघेल शरद श्रीवास्तव डॉ,विनय रामटेके संतोष कामड़े प्रेम श्रीवास मनीष कोचर घना देवांगन सरपंच बंटी भालेकर देव वैष्णव पंकज ददरिया शिवानी मिश्रा रंजीता वै
ष्णव प्रिया पाल हेमिन मेडम सियाराम यादव देवांगन गुरुजी वर्मा उपयंत्री मानिक श्रीवास भावेश कोचर ज्ञान यादव सूरज यादव अमृत लाल जैन डॉ विनय गिरपुंजे कन्या शाला के शिक्षक छात्राएं नगर वासी सहित नगर पंचायत के स्टाफ उपस्थित थे। नगर पंचायत के द्वारा योगा करने के सभी उपस्थित जनों को अंकुरित चना और मुंग का स्वल्पाहार कराया गया।