किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया एस डी एम कार्यालय का घेराव

किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया एस डी एम कार्यालय का घेराव सैकड़ो की तादात में पहुंचे कांग्रेसियों ने तोड़े बेरीकेट्स किसानों की हक की लड़ाई के लिए हम लड़ने आए हैं। नवाज खान किसानों के लिए सड़क की लड़ाई को तैयार कांग्रेस। यशोदा वर्मा पुलिस ने लगाए जगह जगह बेरीकेट्स

किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया एस डी एम कार्यालय का घेराव

किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया एस डी एम कार्यालय का घेराव

सैकड़ो की तादात में पहुंचे कांग्रेसियों ने तोड़े बेरीकेट्स 

किसानों की हक की लड़ाई के लिए हम लड़ने आए हैं। नवाज खान 

किसानों के लिए सड़क की लड़ाई को तैयार कांग्रेस। यशोदा वर्मा 

पुलिस ने लगाए जगह जगह बेरीकेट्स 

छुईखदान,,,प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आहवान पर प्रदेश के किसानों अन्नदाताओं के साथ हो रहे वादा खिलाफी खाद्य की कालाबाजारी और किसानों को मुआवजा देने में हो रही समस्या एवं जिले में अवैध रूप से संचालित मेडिकल क्लिनिक के कार्यों पर लगाम लगाने के लिए एस डी एम छुईखदान कार्यालय का आज जिला कांग्रेस कमेटी और जिला युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने घेराव किया।जिसमें छेत्र के सैकड़ों किसानों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

किसानों की हक की लड़ाई के लिए हम लड़ने आए हैं नवाज खान 

कार्यक्रम में पहुंचे जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि ये शहिद नगरी है यहां पर आज जो ये किसान एकत्रित हुए है अपने हक के लिए एकत्रित हुए है ये सरकार किसानों के साथ छलने का काम कर रही है किसानों को ये विष्णुदेव साय की सरकार ठगने का काम कर रही है ।आज किसान अपना किसानी छोड़कर सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए आ गए है उन्हें अभी खाद्य चाहिए । ये सरकार न्याय नहीं रोजगार नहीं है और तो और ना बहनों की सुरक्षा भी नहीं है। मैं यहां पर उपस्थित सभी किसानों से आह्वान करता हूं कि इस सरकार को उखाड़ फेंकना है । 

कार्यकम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने कहा कि आज किसान किसानी का छोड़कर शहर के चक्कर काट रहे है उन्हें खाद्य नहीं मिल रहा है चुनाव के समय झूठ बोलकर वोट लेने वाले नेता अब दिखाई नहीं दे रहे है।बिजली बिल डबल होगे छेत्र के दान खरीदी केंद्र को हटा दिया गया किसान परेशान है।अगर सरकार किसानों के लिए खाद्य 15 दिनों में उपलब्ध नहीं करा सकी तो हम कलेक्टर का घेराव करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

झूठ के नींव पर टिकी सरकार ज्यादा दिन की नहीं गिरिराज किशोर 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा गिरिराज किशोर दास ने कहा कि झूठ की नींव पर खड़ी सरकार ज्यादा दिन नहीं चल पाएगी इनके अभी तीन साल बचे हैं उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है।अब यहां की जनता इनके फरेब को समझने लगी है इनके मंत्री और नेता सांठगांठ कर कार्य कर रहे हैं हमारे शहर में अगर रश्मि देवी जलाशय का पानी नहीं मिला तो हम ये लड़ाई लड़ते रहेंगे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे ने कहा मै बीजेपी के किसान नेताओ से पूछना चाहता हु। कहा है किसानों का खाद्य कब मिलेगा ये बताए और अपने मुख्यमंत्री और नेताओं से पूछे । 

                    सभा को संबोधित करते हुए जिला युवक कांग्रेस के अध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कहा सोसायटी से जारी खाद्य किस किसान के घर पहुंचा उनका वितरण पणजी की जानकारी देवे छेत्र में निर्मित दुनिया छुईखदान का सड़क निर्माण में मुआवजा के लिए किसान भटक रहे उनको सिर्फ तारीख पे तारीख दी जा रही है।जिनका शेड और मकान टूटा है उनको मुआवजा कब तक दिया जाएगा पहले इस जिले के किसानों को 39.500 मि, टन खाद्य दिया जाता था आज सिर्फ 12.500 टन ही आया है किसानों की हालात खराब होते जा रहा है।अगर जल्द से जल्द किसानों को खाद्य नहीं मिला तो हम आगे की लड़ाई जारी रखेंगे।

                मंचीय कार्यक्रम के बाद सैकड़ो के तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एस डी एम कार्यालय के तरफ कुच किए और बेरीकेट्स को पार करते हुए एस डी एम कार्यालय के सामने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर निम्नलिखित मांगकर चेतावनी दिया कि अगर 7 दिनों के भीतर इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो युवक कांग्रेस जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय खैरागढ़ का घेराव करेगी 

   एस डी एम कार्यालय के घेराव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे नीलांबर वर्मा गुलशन तिवारी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजा गिरीराज किशोर दास लाल तारकेश्वर शाह खुसरो रामकुमार पटेल मोतीलाल जंघेल हेमंत वैष्णव सज्जाक खान संजीव दुबे सुदीप श्रीवास्तव संजय महोबिया उत्तम जांघेल दशमंत जांघेल मनराखन देवांगन आकाशदीप सिंह भीखम छाजेड़ विप्लव साहू सिरमौर हिमांचल राजपूत आलोक यादव अय्यूब कुरैशी मोहम्मद खान ललित महोबिया केशव दास मिश्रा कपिनाथ महोबिया कैलाश वर्मा कामदेव जंघेल संतोष यदु अमित महोबिया रिंकू गुप्ता अशरफ खान अख़्तर सोलंकी कमलेश यादव राजेश चौबे अनुराग सोनी अनिमेष महोबिया निलेश गुप्ता गणेश वैष्णव मनीष कोचर प्रकाश संजू नेताम चंद्रेश कुंभकार शैलेश देवांगन इशू दुबे भीम महोबिया शैलेन्द्र तिवारी लेख नारायण टांडेकर दिलीप ओगरे शैव्या वैष्णव लक्ष्मी कुंभकार यशवंत अमन सोनी दशरथ जंघेल दिनेश साहू लक्ष्मण विश्वकर्मा सीखें पटेल नामदेव राजेंद्र मरावी एवं सैकड़ो का

र्यकर्ता शामिल हुए 

विभागीय अधिकारी रहे उपस्थित 

घेराव को लेकर एस डी एम कार्यालय के सामने सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे जिनके विभाग को लेकर शिकायत थी उन्होंने अपना पक्ष भी रखा।पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस व्यवस्था बड़ी चुस्त दुरुस्त रही नगर में एस डी एम कार्यालय से पहले दो स्थानों पर बेरीकेट्स लगाए गए थे जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता कर्यालय बेरीकेट्स के आगे नहीं जा सके ।