खैरा नवापारा के निर्वाचित सरपंच प्रकाश जंघेल ने शपथ के बाद निकाली रैली

खैरा नवापारा के निर्वाचित सरपंच प्रकाश जंघेल ने शपथ के बाद निकाली रैली

खैरा नवापारा के निर्वाचित सरपंच प्रकाश जंघेल  ने शपथ के बाद निकाली रैली

खैरा नवापारा के निर्वाचित सरपंच प्रकाश जंघेल ने शपथ के बाद निकाली रैली

छुईखदान,,,,,जनपद पंचायत छुईखदान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा नवापारा में आज चार्ज लेने के बाद नव निर्वाचित सरपंच प्रकाश जंघेल ने सभी ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेकर पंचायत के सभी पंचों को एक होकर ग्राम पंचायत के विकास करने के लिए कार्य करेंगे,,

,,,,,,,,निकाली रैली पंचायत का विकास हमारा संकल्प ,,,,,,

             ग्राम पंचायत के नव निर्वाचित सरपंच प्रकाश जंघेल ने आज पद भार ग्रहण के बाद पूरे पंचायत में भ्रमण कर ग्रामवासियों का आशीर्वाद लिया,और कहा कि ग्राम पंचायत के विकास के लिए हमारा कर्तव्य पहले होगा आज हम लोगो ने जो शपथ लिया है ,उसमें मेरे लिए ही शप

थ नहीं है बल्कि ये शपथ पूरे ग्राम पंचायत के लिए है,हमे एक जुटता के साथ ग्राम पंचायत के विकास के लिए समय निकालकर कार्य करना होगा,, ज्ञात हो कि श्री प्रकाश जघेल पहले भी इस ग्राम पंचायत में सरपंच रह चुके हैं,एवं मण्डल भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री है,इनके ग्राम पंचायत में सरपंच बनने से ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी की लहर है