शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कार्य संपन्न कराने के सी ज़ी के अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें कलेक्टर

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कार्य संपन्न कराने के सी ज़ी के अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें कलेक्टर पीठासीन तथा मतदान दल अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें- कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा* *पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण* *कलेक्टर ने प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को ईवीएम मशीन का संचालन स्वयं करके देखने दिए निर्देश*

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कार्य संपन्न कराने के सी ज़ी के अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें    कलेक्टर

शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कार्य संपन्न कराने के सी ज़ी के अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें कलेक्टर 

        

 पीठासीन तथा मतदान दल अधिकारी अपने दायित्वों का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करें- कलेक्टर श्री चंद्रकांत वर्मा*

*पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का कलेक्टर ने किया निरीक्षण*

*कलेक्टर ने प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी को ईवीएम मशीन का संचालन स्वयं करके देखने दिए निर्देश*

*मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण हुआ संपन्न*

*खैरागढ़ छुईखदान गंडई 22 मार्च 2024//*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चंद्रकांत वर्मा ने आज खैरागढ़ स्थित केंद्रीय विद्यालय में लोकसभा आम निर्वाचन-2024 अंतर्गत चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान दल में चुनाव कार्य संपन्न कराने नियुक्त सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी तथा मतदान दल अधिकारी गंभीरतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने निष्पक्ष, स्वतंत्र तथा शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का विस्तार से अध्ययन करने तथा प्रशिक्षण के दौरान बताई गई बातों को ध्यानपूर्वक सुनने व अमल में लाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री वर्मा ने चुनाव प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान दल के अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में विशेष निर्देश दिए। उन्होंने निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान के लिए मतदान दलों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सभी निर्वाचन आयोग के एक अंग हैं। मतदान प्रक्रिया में सभी को जिम्मेदारी के साथ कार्य करना है। अपना आचरण एवं व्यवहार सही रखते हुए मतदाताओं के समक्ष निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, मतदान दल के अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि प्रत्येक प्रशिक्षणार्थी ईवीएम मशीन का संचालन स्वयं करके देखें। उन्होंने मतदान तिथि के पूर्व तथा मतदान के दिन समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं अवश्य सुनिश्चित कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने ईवीएम द्वारा मतदान की कार्यप्रणाली, मतदान दलों को ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईवीएम में इरर का निराकरण, ईवीएम के बैलेट यूनिट, कंटोल यूनिट की कार्यप्रणाली, मतदान के दौरान सावधानी एवं आवश्यक कार्यवाही एवं प्रक्रिया, बैलेट यूनिट और कंटोल यूनिट की सिलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी मतदान दलों को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों को निर्देशित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार ठाकुर, एसडीएम छुईखदान सुश्री रेणुका रात्रे, डीईओ श्री लालजी द्विवेदी, बीईओ खैरागढ़ एवं प्रशिक्षण अधिकारी सुश्री नीलम राजपूत, बीईओ छुईखदान श्री रमन डड़सेना, मास्टर ट्रेनर श्री उमेंद पटेल, मनसुख लाल वर्मा, दुर्जन जंघेल, अजय श्रीवास्तव, सीताराम पाल, श्रीरीश कुमार पांडे सहित अन्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षार्थी दल के सदस्य उपस्थित थे।

*मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण हुआ संपन्न*

मतदान दलों के प्रथम चरण का प्रशिक्षण केंद्रीय विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ। इस दौरान मतदान अधिकारियों ने विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही सेक्टर प्रभारियों को भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कर्तव्यों को पीपीटी के माध्यम से बिंदुवार विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान से पूर्व, मतदान कक्ष,

मतदान केंद्र की व्यवस्था, मॉक पोल मशीन के सीलिंग संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी समस्त मास्टर ट्रेनर्स द्वारा मतदान अधिकारियों को दी गई। सभी प्रशिक्षार्थियों को पीठासन डायरी एवं मतपत्र लेखा को विधिवत पूर्ण करना बताया गया। इसके अलावा निविदत्त मतपत्र, अभ्याक्षेपित मतों एवं प्रॉक्सी वोट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बाद निर्वाचन कार्यालय द्वारा समस्त कक्षा में बीयू, सीयू, वीवीपीएटी एवं कंट्रोल यूनिट को सील करने संबंधित समस्त पेपर सील, स्पेशल टैग उपलब्ध कराया गया था। 

.........