शांति समिति की बैठक समपन्न

शांति समिति की बैठक समपन्न धार्मिक सौहार्द के साथ मनाया जाएगा ईद उल अजहा का त्योहार छुईखदान-ईद उल अजहा के त्यौहार केा ध्यान मे रखते हुए स्थानीय पुलिस थाने में उच्च अधिकारीयों और नगर के सममानीत जनों के साथ शांति समिति की बैठक हुई

शांति समिति की बैठक समपन्न

शांति समिति की बैठक समपन्न    

 धार्मिक सौहार्द के साथ मनाया जाएगा ईद उल अजहा का त्योहार 

      

छुईखदान-ईद उल अजहा के त्यौहार केा ध्यान मे रखते हुए स्थानीय पुलिस थाने में उच्च अधिकारीयों और नगर के सममानीत जनों के साथ शांति समिति की बैठक हुई 

       ज्ञात हो कि सोमवार दिनांक 17 जुन को मुस्लिम धर्म का बड़ा त्योहार ईद उल अजहा का त्योहार है। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस थाने में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुश्री रेणुका रात्रे के आतिथ्य मे नगर वासीयों के साथ शांति समिति की बैठ

क हुआ जिसमें त्योहार को धार्मिक सौहार्द के साथ मनाने हेतू आम चर्चा हुई। 

               जिसमें नगरवासीयों ने अपनी सहमति प्रदान की । बैठक में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) सुश्री रेणुका रात्रे तहसीलदार श्रीमती मोक्षदा देवांगन थाना प्रभारी शिवकुमार गेन्दले श्रीमान सिन्हा जी उप निरिक्षक वरिष्ठ नंद कुमार वैष्णव जी अधिवक्ता मनोज चौबे जिला प्रेस कलब अध्यक्ष सज्जाक खान नीलम वैष्णव विक्रांत चनद्राकर शोएब रजा अर्जुन महोबिया पन्ना मण्डावी पार्षद सिलोटिया सहिंत नगर वासी उपस्थित थे।