युवा ग्रुप संस्था का बैठक गंडई में सम्पन्न।

युवा ग्रुप संस्था का बैठक गंडई में सम्पन्न। गंडई पंडरिया- युवा ग्रुप संस्था के द्वारा प्रेस क्लब भवन गंडई में युवा ग्रुप संस्था के सभी पदाधिकारियों के द्वारा आने वाले माह में युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर या बैठक आयोजित किया गया था। युवा ग्रुप संस्था किस नवगठित जिले की सबसे बड़ी जीवन रक्षक संस्था है इस संस्था के माध्यम से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है

युवा ग्रुप संस्था का बैठक गंडई में सम्पन्न।

गंडई पंडरिया- युवा ग्रुप संस्था के द्वारा प्रेस क्लब भवन गंडई में युवा ग्रुप संस्था के सभी पदाधिकारियों के द्वारा आने वाले माह में युवा सम्मेलन की तैयारी को लेकर या बैठक आयोजित किया गया था। युवा ग्रुप संस्था किस नवगठित जिले की सबसे बड़ी जीवन रक्षक संस्था है इस संस्था के माध्यम से लगातार रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है और प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में जाकर युवाओं को इस संस्था में शामिल कर रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया जाता है इसी उद्देश्य के साथ इस संस्था के सभी सदस्य रक्तदान को जन अभियान बनाने हेतु निरंतर प्रयास कर रहे हैं आने वाले माह में रक्तदान को जन अभियान बनाने हेतु 300 युवाओं को एकत्रित कर युवा सम्मेलन का तैयारी किया जा रहा है ताकि इस पूरे क्षेत्र में जीवन रक्षक जैसा जनसेवा का कार्य किया जा सके और युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाया जा सके इसी उद्देश्य के साथ गंडई के प्रेस क्लब भवन में बैठक आयोजित किया गया था इस बैठक में युवा ग्रुप संस्था के अध्यक्ष शरद वैष्णव छात्र युवा संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्नी कुंभकार गंडई के अध्यक्ष थानेश्वर साहू रक्तदान प्रभारी खेमलाल रजक प्रचार प्रसार प्रभारी योगेंद्र साहू उपाध्यक्ष संजय साहू हेमलाल रजक छात्र युवा संगठन महाविद्यालय के अध्यक्ष योगेश साहू ग्रामीण अध्यक्ष लघिमा साहू उपाध्यक्ष टीकम बंजारे हेमादेवी साहू डिकेश साहू ज्योतिष निषाद चित्रेण जघेल और अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित थे।